केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर के बासागुड़ा कैंप पहुंचे. वे रायपुर के लिए निकल गए हैं. शाह घायल जवानों से मुलाकात करेंगे.
LIVE UPDATE: बीजापुर से रायपुर निकले शाह, घायल जवानों से मिलेंगे - 22 soldiers martyred in Bijapur
15:46 April 05
बासागुड़ा कैंप गए शाह, रायपुर के लिए रवाना
13:16 April 05
'नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अंजाम कर लेकर जाएंगे, हमारी जीत होगी'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं देश को, शहीदों के परिजानों को आश्वस्त करता हूं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं होगी. शाह ने कहा कि ये लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मकाम और आगे बढ़ गए हैं. अमित शाह ने कहा कि इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि इस लड़ाई अंजाम तक लेकर जाएंगे.
13:11 April 05
कांकेर पहुंचा शहीद जवान रमेश जुर्री का शव
बीजापुर नक्सल हमले में शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर कांकेर पहुंचा. जंगलवार कॉलेज में जवान का पार्थिव शरीर उतारा गया. सड़क मार्ग से गृहग्राम पंडरीपानी लाया जा रहा है. एसपी, कलेक्टर समेत आला अधिकारी जवान के गृह ग्राम पहुंच रहे हैं.
12:23 April 05
नक्सलियों के कब्जे में लापता जवान की खबर
तर्रेम में हुई मुठभेड़ के बाद लापता एक जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है. लापता जवान का नाम राकेश्वर सिंह मनहास है.
12:14 April 05
जगदलपुर में नक्सलवाद पर मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल बीजापुर में नक्सल हमले को लेकर जगदलपुर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
11:42 April 05
शाह और मुख्यमंत्री शौर्य भवन के लिए रवाना
जगदलपुर में 22 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शौर्य भवन के लिए रवाना हो गए. वहां सुरक्षा पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद मीडिया से भी चर्चा की जाएगी.
11:12 April 05
22 शहीदों का पार्थिव शरीर गृहग्राम के लिए रवाना
अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद जवानों के शव गृहग्राम के लिए रवाना किए जा रहे हैं.
10:55 April 05
ताबूत में घरों के चिराग
बीजापुर और जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान परिजन अपने घर के चिराग को ताबूत में देखकर उससे लिपट कर रोने लगे.
10:14 April 05
जगदलपुर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम ने कहा कि 2 हजार जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. एक टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंस गई. हमारे जवानों ने 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी. नक्सली तार्रेम में कैंप खुलने से बौखलाए हुए हैं. सीएम ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
10:07 April 05
जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, घायलों से मिलेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवानों को श्रद्धांजलि देने और घायल जवानों से मिलने के बाद प्रदेश में बढ़ रहे नक्सल मामलों की समीक्षा करेंगे. राज्य पुलिस बीजापुर नक्सली हमले की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी.
09:12 April 05
तुर्की विदेश मंत्रालय ने बीजापुर हमले की निंदा की
बीजापुर में हुए नक्सली हमले की निंदा देशभर में हो रही है. तुर्की विदेश मंत्रालय ने नक्सली हमले की निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय ने शहीद जवानों के परिजनों को भी सांत्वना दी.
09:00 April 05
छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. शाह घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे
07:36 April 05
मुंगेली: शहीदों की याद में कैंडल मार्च
लोरमी में भाजपा और नगरवासियों ने मिलकर बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला. पुराना बस स्टैंड से लेकर ये कैंडल मार्च महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचा. जहां शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी गई.
07:27 April 05
बेमेतरा: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
बेमेतरा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में शहीदों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई और शहीद जवानों की शहादत को नमन किया गया. जय स्तम्भ चौक में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बीजापुर नक्सल हमले में शहीद 22 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेता विकास घरडे, निखिल साहू, निशा चौबे सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे.
06:17 April 05
LIVE UPDATE: शहीद जवानों को नमन
रायपुर: बीजापुर के शहीद जवानों को आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री इसमें शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सुबह 10 बजे शहर के पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सल हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीदों को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
शनिवार को हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी ने बताया कि लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है. दोपहर को पुलिस की रेस्क्यू टीम ने सभी जवानों के शव को बरामद किया है. वहीं नक्सलियों ने हथियार लूट लिए हैं.
जवानों के हथियार ले गए नक्सली
आईजी ने बताया कि जवानों के कुल 10 वेपंस गायब हैं. जिसमें सात AK47, 2 एसएलआर और एक एलएमजी लाइट मशीन गन शामिल है. लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है. लापता जवान कोबरा बटालियन का है. वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
12 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए
आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. उसकी पहचान एलजीएस कमांडर माड़वी के रूप में की गई है.
15:46 April 05
बासागुड़ा कैंप गए शाह, रायपुर के लिए रवाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर के बासागुड़ा कैंप पहुंचे. वे रायपुर के लिए निकल गए हैं. शाह घायल जवानों से मुलाकात करेंगे.
13:16 April 05
'नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अंजाम कर लेकर जाएंगे, हमारी जीत होगी'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं देश को, शहीदों के परिजानों को आश्वस्त करता हूं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं होगी. शाह ने कहा कि ये लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मकाम और आगे बढ़ गए हैं. अमित शाह ने कहा कि इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि इस लड़ाई अंजाम तक लेकर जाएंगे.
13:11 April 05
कांकेर पहुंचा शहीद जवान रमेश जुर्री का शव
बीजापुर नक्सल हमले में शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर कांकेर पहुंचा. जंगलवार कॉलेज में जवान का पार्थिव शरीर उतारा गया. सड़क मार्ग से गृहग्राम पंडरीपानी लाया जा रहा है. एसपी, कलेक्टर समेत आला अधिकारी जवान के गृह ग्राम पहुंच रहे हैं.
12:23 April 05
नक्सलियों के कब्जे में लापता जवान की खबर
तर्रेम में हुई मुठभेड़ के बाद लापता एक जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है. लापता जवान का नाम राकेश्वर सिंह मनहास है.
12:14 April 05
जगदलपुर में नक्सलवाद पर मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल बीजापुर में नक्सल हमले को लेकर जगदलपुर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
11:42 April 05
शाह और मुख्यमंत्री शौर्य भवन के लिए रवाना
जगदलपुर में 22 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शौर्य भवन के लिए रवाना हो गए. वहां सुरक्षा पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद मीडिया से भी चर्चा की जाएगी.
11:12 April 05
22 शहीदों का पार्थिव शरीर गृहग्राम के लिए रवाना
अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद जवानों के शव गृहग्राम के लिए रवाना किए जा रहे हैं.
10:55 April 05
ताबूत में घरों के चिराग
बीजापुर और जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान परिजन अपने घर के चिराग को ताबूत में देखकर उससे लिपट कर रोने लगे.
10:14 April 05
जगदलपुर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम ने कहा कि 2 हजार जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. एक टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंस गई. हमारे जवानों ने 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी. नक्सली तार्रेम में कैंप खुलने से बौखलाए हुए हैं. सीएम ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
10:07 April 05
जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, घायलों से मिलेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवानों को श्रद्धांजलि देने और घायल जवानों से मिलने के बाद प्रदेश में बढ़ रहे नक्सल मामलों की समीक्षा करेंगे. राज्य पुलिस बीजापुर नक्सली हमले की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी.
09:12 April 05
तुर्की विदेश मंत्रालय ने बीजापुर हमले की निंदा की
बीजापुर में हुए नक्सली हमले की निंदा देशभर में हो रही है. तुर्की विदेश मंत्रालय ने नक्सली हमले की निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय ने शहीद जवानों के परिजनों को भी सांत्वना दी.
09:00 April 05
छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. शाह घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे
07:36 April 05
मुंगेली: शहीदों की याद में कैंडल मार्च
लोरमी में भाजपा और नगरवासियों ने मिलकर बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला. पुराना बस स्टैंड से लेकर ये कैंडल मार्च महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचा. जहां शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी गई.
07:27 April 05
बेमेतरा: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
बेमेतरा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में शहीदों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई और शहीद जवानों की शहादत को नमन किया गया. जय स्तम्भ चौक में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बीजापुर नक्सल हमले में शहीद 22 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेता विकास घरडे, निखिल साहू, निशा चौबे सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे.
06:17 April 05
LIVE UPDATE: शहीद जवानों को नमन
रायपुर: बीजापुर के शहीद जवानों को आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री इसमें शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सुबह 10 बजे शहर के पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सल हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीदों को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
शनिवार को हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी ने बताया कि लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है. दोपहर को पुलिस की रेस्क्यू टीम ने सभी जवानों के शव को बरामद किया है. वहीं नक्सलियों ने हथियार लूट लिए हैं.
जवानों के हथियार ले गए नक्सली
आईजी ने बताया कि जवानों के कुल 10 वेपंस गायब हैं. जिसमें सात AK47, 2 एसएलआर और एक एलएमजी लाइट मशीन गन शामिल है. लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है. लापता जवान कोबरा बटालियन का है. वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
12 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए
आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. उसकी पहचान एलजीएस कमांडर माड़वी के रूप में की गई है.