रायपुर : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के तीन मरीज मिले. जबकि शुक्रवार को कोरोना के एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई है. प्रदेश में कोरोना के कुल सात एक्टिव मरीज हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से शुक्रवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है.
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना की स्थिति
- छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल केसों की पहचान अब तक:11,77,804
- अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अब तक: 1,78,669
- होम आइसोलेशन में ठीक हुए मरीजों की संख्या: 9,84,982
- कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या: 11,63,651
गुरुवार को कोरोना की रफ्तार बढ़ी थी: गुरुवार को रायपुर से एक और महासमुंद से 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. बांकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना के 7 मरीज हैं.
अब तक छत्तीसगढ़ में कितने मरीज मिले पॉजिटिव : अगर अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो कुल पॉजिटिव 11 लाख 77 हजार 804 की संख्या है.वहीं 1 लाख 78 हजार 669 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना से 1 लाख 4 हजार 146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 9 मार्च को 634 सैंपल की जांच हुई. औसत पॉजिटिविटी दर 0.47 प्रतिशत है.
भारत में क्या है स्थिति : शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 440 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं. जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3 हजार 2 सौ 94 हो गए हैं. राजस्थान में एक मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 779 तक पहुंच चुकी है. इन आंकड़ों में कर्नाटक और केरल में हुई एक-एक मौत भी शामिल है. वहीं पूरे देश में कोविड के मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए जॉब का सुनहरा मौका
अन्य देशों की तुलना में भारत ने कोविड को अच्छे से नियंत्रित किया है.जो पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण था. देश ने इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकों को रोल आउट करने के लिए अपने डिजिटल संसाधनों का इस्तेमल किया.साथ ही दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए घर पर बीमारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया.