ETV Bharat / state

BIRTHDAY SPECIAL: आडवाणी के हाथ से ही गया था वो पेपर, जिसमें लिखा था- छग नया राज्य बनेगा

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:43 PM IST

लालकृष्ण आडवाणी आज 92 साल के हो गए हैं. आडवाणी और छत्तीसगढ़ से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो शायद आप न जानते हो. छत्तीसगढ़ निर्माता के तौर पर स्व.अटल जी को याद किया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ निर्माण में आडवाणी की भी मुख्य भूमिका रही है.

lal krishna advani birthday special

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. लालकृष्ण आडवाणी 92 साल के हो गए हैं. ये कहा जा सकता है कि आडवाणी वो नेता हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है. उन्होंने कई बार पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभाई. राजनीति के 6 दशक में उन्होंने अपना गहरा असर छोड़ा है.

जन्मदिन विशेष

छत्तीसगढ़ से उनका गहरा नाता है. बात लालकृष्ण आडवाणी की हो और जिक्र छत्तीसगढ़ का न हो या फिर बात छत्तीसगढ़ की हो और जिक्र आडवाणी का न हो ऐसा हो नहीं सकता. साल 2000 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर देश का 26वां राज्य बना. साल 2000 में जब केंद्र में एनडीए की सरकार थी, उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में वो महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे थे. लालकृष्ण आडवाणी उस समय गृह मंत्री थे और 25 जुलाई साल 2000 में उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण संबंधी विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया था, जिसे 31 जुलाई को पारित किया गया.

संसद में रखा था प्रस्ताव
ऐसा कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ निर्माण का प्रस्ताव संसद में लेकर आने वाले शख्स लालकृष्ण आडवाणी ही हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि छत्तीसगढ़ आने पर उन्हें बहुत खुशी मिलती है क्योंकि इस राज्य के निर्माण में उनका अहम रोल रहा है'. अक्सर बातों में उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास की कामना की है.

  • लालकृष्ण आडवाणी तीन बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.
  • आडवाणी 4 बार राज्यसभा के और 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे.
  • 1977 से 1979 तक पहली बार कैबिनेट मंत्री की हैसियत से लालकृष्ण आडवाणी ने दायित्व संभाला. आडवाणी उस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री रहे.
  • लालकृष्ण आडवाणी ने साल 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला.
  • लालकृष्ण आडवाणी को 29 जून साल 2002 को उपप्रधानमंत्री पद का दायित्व भी सौंपा गया.

आंदोलन ने बढ़ा दिया था आडवाणी का कद
वर्ष 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली. हालांकि उन्हें बीच में ही गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन इस यात्रा के बाद आडवाणी का राजनीतिक कद बड़ा हो गया. 1990 की रथयात्रा ने लालकृष्ण आडवाणी की लोकप्रियता को चरम पर पहुंचा दिया था.

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. लालकृष्ण आडवाणी 92 साल के हो गए हैं. ये कहा जा सकता है कि आडवाणी वो नेता हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है. उन्होंने कई बार पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभाई. राजनीति के 6 दशक में उन्होंने अपना गहरा असर छोड़ा है.

जन्मदिन विशेष

छत्तीसगढ़ से उनका गहरा नाता है. बात लालकृष्ण आडवाणी की हो और जिक्र छत्तीसगढ़ का न हो या फिर बात छत्तीसगढ़ की हो और जिक्र आडवाणी का न हो ऐसा हो नहीं सकता. साल 2000 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर देश का 26वां राज्य बना. साल 2000 में जब केंद्र में एनडीए की सरकार थी, उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में वो महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे थे. लालकृष्ण आडवाणी उस समय गृह मंत्री थे और 25 जुलाई साल 2000 में उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण संबंधी विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया था, जिसे 31 जुलाई को पारित किया गया.

संसद में रखा था प्रस्ताव
ऐसा कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ निर्माण का प्रस्ताव संसद में लेकर आने वाले शख्स लालकृष्ण आडवाणी ही हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि छत्तीसगढ़ आने पर उन्हें बहुत खुशी मिलती है क्योंकि इस राज्य के निर्माण में उनका अहम रोल रहा है'. अक्सर बातों में उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास की कामना की है.

  • लालकृष्ण आडवाणी तीन बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.
  • आडवाणी 4 बार राज्यसभा के और 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे.
  • 1977 से 1979 तक पहली बार कैबिनेट मंत्री की हैसियत से लालकृष्ण आडवाणी ने दायित्व संभाला. आडवाणी उस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री रहे.
  • लालकृष्ण आडवाणी ने साल 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला.
  • लालकृष्ण आडवाणी को 29 जून साल 2002 को उपप्रधानमंत्री पद का दायित्व भी सौंपा गया.

आंदोलन ने बढ़ा दिया था आडवाणी का कद
वर्ष 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली. हालांकि उन्हें बीच में ही गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन इस यात्रा के बाद आडवाणी का राजनीतिक कद बड़ा हो गया. 1990 की रथयात्रा ने लालकृष्ण आडवाणी की लोकप्रियता को चरम पर पहुंचा दिया था.

Intro:रायपुर. जब भाषा को शब्दों की कमी पड़ती है या उसे नए शब्द लेने होते हैं तो वो बोलियां के पास जाती हैं और उनसे उधार लेती हैं शब्द… ये कथन है हिंदी के जानेमाने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का. हिंदी ज इतनी समृद्ध और विविधता लिए हुए है तो इसके पीछे कहीं न कहीं अपनी बहनों जिसे हम बोलियां कहते हैं के बदौलत. अलग अलग क्षेत्रों में हमारे यहां कई तरह की बोलियां मौजूद हैं. इनमें अवधि, भोजपुरी, ब्रज, छत्तीसगढ़ी, बुदेली, बघेली, मालवी, मेवाती,पहाड़ी जैसी कई बोलियां हैं. ये सभी हिंदी पट्टी में बोली जाने वाली प्रमुख बोलियां हैं. और इन्हीं बोलियां की बदौलत हिंदी के पास समृद्ध भाषा कोष है. हिंदी को समझने वालों की तादाद बढ़ती है.
Body:हिंदी पर बोलियों का असर
हिंदी बोलने वाले अलग अलग राज्यों में इसके बोलने के ढंग में काफी अंतर देखने को मिलता है. दरअसल ये अंतर किसी क्षेत्र विशेष में बोले जानी वाली बोलियों के चलते बनता है. भाषाविद् भी मानते कि पहले बोलियों का जन्म हुआ फिर भाषा ने एक आकार लिया…बोलियां सहज हैं भाषा उसका परिस्कृत रूप है. ये हिंदी का सौभाग्य है कि उसके पास उसे समृद्ध करने वाली बोलियों का बड़ा समूह मौजूद है. ये सहुलियत दुनिया में किसी और भाषा के पास नहीं.
बाइट- प्रो. चितरंजन कर, भाषाविद
Conclusion:हिंदी पर बोलियों ही नहीं अन्य भाषाओं का भी असर
हिंदी एक ऐसी भाषा है जिस पर कई अन्य भाषाओं की परछाई साफतौर पर नजर आती है. खासतौर पर संस्कृत. कुछ जानकार तो इसे संस्कृत की बेटी भी कहते हैं. इसके अलावा फारसी, पाली, प्राकृत अरबी, पुर्तगाली,अंग्रेजी सभी का प्रभाव इस पर नजर आता है.
बाइट- प्रो. चितरंजन कर, भाषाविद
हिंदी भाषी होने के नाते हमें अपनी मातृभाषा के इस पर्व को लेकर खुशी है और गर्व है…
बाइट- स्थानीय
पश्चिम के एक भाषा विद ने कहा है कि “ भाषा का शुक्रिया जिसने हमें इंसान बनाया“ दुनिया में सिर्फ मनुष्यों के पास ही भाषा के द्वारा खुद को व्यक्त करने की क्षमता है. और हम खुद को अपनी हिंदी मां के जरिए अभिव्यक्त कर रहे है…और इसमें स्थानीय बोलियों का भी बड़ा योगदान है.
नोट- इस खबर के विजुअल और बाइट लाइव यू से भेजे गए हैं
Last Updated : Nov 8, 2019, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.