रायपुर: राज्यसभा सांसद और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ को 100 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराए हैं. कोरोना के संक्रमण को जांचने के लिए पीपीई किट का उपयोग किया जा रहा है.
तुलसी ने अपने दिल्ली के पुष्प विहार गुरुद्वारा स्थित निवास पर डिप्टी डायरेक्टर छत्तीसगढ़ भवन को यह कंसाइनमेंट सौंपा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. यह किट छत्तीसगढ़ सरकार के कोरोना से लड़ने में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए भेजा गया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 37 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें 32 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं बचे हुए 5 मरीजों का इलाज जारी है.