ETV Bharat / state

Ganesh Visarjan 2021: शुभ मुहूर्त में करें बप्पा का विसर्जन, भगवान गणेश की विदाई से पहले जान लें पूजा विधि

Ganesh Visarjan Shubh Muhurat: इस साल 19 सितंबर को गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी. बप्पा की विदाई के पहले विसर्जन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि (Auspicious time of Visarjan and method of worship) को जान लेना जरूरी है. इस वर्ष विसर्जन के दिन धृति योग (Dhriti Yoga) बन रहा है.

Ganesh Visarjan 2021
शुभ मुहूर्त में करें बप्पा का विसर्जन
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:14 PM IST

हैदराबाद। 19 सितंबर को भगवान गणेश को विसर्जित किया जाएगा. जितनी खुशी गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर बप्पा की स्थापना की जाती है, उतनी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ बप्पा का विसर्जन (bappa visarjan) भी किया जाता है. ये पल थोड़ा भावुक जरूर होता है, फिर भी सभी भक्त नाचते गाते और रंग-गुलाल उड़ाते हुए बप्पा को विसर्जित करते है.

बप्पा से अगले बरस फिर आने का कहकर सभी भक्त बप्पा को विदाई देते है. कहते हैं कि जाते-जाते विघ्नहर्ता भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं. उन्हें जीवन में सुख-शांति और समृद्धि देते हैं. भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (shukla paksha chaturthi) पर गणपति की स्थापना (ganpati sthapna) की गई थी और अन्नत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन (ganpati visarjan) किया जाएगा.

विसर्जन के दिन बन रहा धृति योग

बप्पा को जैसे शुभ मुहूर्त में स्थापित किया जाता है, वैसे ही शुभ मुहूर्त के अनुसार विदा भी किया जाता है. इस साल गणेश विसर्जन 19 सितंबर (ganesh visarjan 19th September) को होगा. हिंदू धर्म में मान्यता है कि बप्पा का विसर्जन पानी में किया जाता है. फिर चाहे वे कोई नदी या तालाब हो या फिर घर में किसी कुंड. पंचाग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. इस बार गणपति विसर्जन रविवार को है और धृति योग बन रहा है. इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा.

शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान संग गणपति बप्पा को दी विदाई, देखें गणेश विसर्जन का वीडियो

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों की माने तो गणेश विसर्जन भी शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो शुभ होता है. इस बार गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 9:11 से दोपहर 12:21 बजे तक है. इसके बाद दोपहर 1:56 से 3:32 तक शुभ मुहूर्त में गणपति जी का विसर्जन कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:35 से 5:23 तक और अमृत काल रात 8:14 से 9:50 तक है. ध्यान रहे इस दिन शाम 4:30 से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान विसर्जन भूलकर भी न करें.

सोनू सूद ने पत्नी-बच्चों संग नाच-गाने के साथ किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

गणेश विसर्जन की पूजा विधि

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गणपति विसर्जन से पहले ध्यान रखें कि बप्पा को नए वस्त्र पहनाएं. पूजा के दौरान एक रेशमी कपड़े में मोदक, पैसा, दूर्वा घास और सुपारी बांधकर उस पोटली को बप्पा के साथ में रख दें. इसके बाद गणपति की आरती (Ganpati Aarti) करें और उनसे आपके द्वारा की गई गलतियों की क्षमा मांगे. इसके बाद बप्पा को मान-सम्मान के साथ पानी में विसर्जित करें.

हैदराबाद। 19 सितंबर को भगवान गणेश को विसर्जित किया जाएगा. जितनी खुशी गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर बप्पा की स्थापना की जाती है, उतनी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ बप्पा का विसर्जन (bappa visarjan) भी किया जाता है. ये पल थोड़ा भावुक जरूर होता है, फिर भी सभी भक्त नाचते गाते और रंग-गुलाल उड़ाते हुए बप्पा को विसर्जित करते है.

बप्पा से अगले बरस फिर आने का कहकर सभी भक्त बप्पा को विदाई देते है. कहते हैं कि जाते-जाते विघ्नहर्ता भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं. उन्हें जीवन में सुख-शांति और समृद्धि देते हैं. भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (shukla paksha chaturthi) पर गणपति की स्थापना (ganpati sthapna) की गई थी और अन्नत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन (ganpati visarjan) किया जाएगा.

विसर्जन के दिन बन रहा धृति योग

बप्पा को जैसे शुभ मुहूर्त में स्थापित किया जाता है, वैसे ही शुभ मुहूर्त के अनुसार विदा भी किया जाता है. इस साल गणेश विसर्जन 19 सितंबर (ganesh visarjan 19th September) को होगा. हिंदू धर्म में मान्यता है कि बप्पा का विसर्जन पानी में किया जाता है. फिर चाहे वे कोई नदी या तालाब हो या फिर घर में किसी कुंड. पंचाग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. इस बार गणपति विसर्जन रविवार को है और धृति योग बन रहा है. इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा.

शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान संग गणपति बप्पा को दी विदाई, देखें गणेश विसर्जन का वीडियो

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों की माने तो गणेश विसर्जन भी शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो शुभ होता है. इस बार गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 9:11 से दोपहर 12:21 बजे तक है. इसके बाद दोपहर 1:56 से 3:32 तक शुभ मुहूर्त में गणपति जी का विसर्जन कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:35 से 5:23 तक और अमृत काल रात 8:14 से 9:50 तक है. ध्यान रहे इस दिन शाम 4:30 से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान विसर्जन भूलकर भी न करें.

सोनू सूद ने पत्नी-बच्चों संग नाच-गाने के साथ किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

गणेश विसर्जन की पूजा विधि

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गणपति विसर्जन से पहले ध्यान रखें कि बप्पा को नए वस्त्र पहनाएं. पूजा के दौरान एक रेशमी कपड़े में मोदक, पैसा, दूर्वा घास और सुपारी बांधकर उस पोटली को बप्पा के साथ में रख दें. इसके बाद गणपति की आरती (Ganpati Aarti) करें और उनसे आपके द्वारा की गई गलतियों की क्षमा मांगे. इसके बाद बप्पा को मान-सम्मान के साथ पानी में विसर्जित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.