रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता पर FIR दर्ज करवाने के बाद डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक के.के सहारे ने कहा कि उन्हें शासन की तरफ से आदेश मिला था, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि, 'शासन की तरफ से उन्हें डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के आदेश मिले थे, जिसके बाद उन्होंने गोल बाजार थाने में पुनीत गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है'.
केके सहारे ने भर्ती सहित खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.