रायपुर: सप्रे शाला मैदान में विजयादशमी के मौके पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के साथ बड़े लोगों ने भी खूब मस्ती की. सभी ने पतंग उड़ा दशहरा मनाया.
आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं.
इसके कारण भारत की पुरानी संस्कृति और सभ्यता लगभग खत्म होने की कगार पर है. साथ ही टीवी मोबाइल के कारण बच्चे एक दूसरे को जान भी नहीं पाते हैं. इसलिए समिति इस तरह का आयोजन करा रही है. जिसमें बच्चे घर से बाहर निकल एक-दूसरे को जान सकें. समीति बीते 5 साल से ये आयोजन करा रही है.
समिति के सदस्यों ने बताया कि पतंगबाजी वर्षों से की जा रही है, लेकिन आजकल के बच्चे इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. इसलिए इस का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चे इसके बारे में और जान सकें.
रावण दहन के साथ पतंगबाजी
पतंगबाजी का आयोजन यहां बीते 5 साल किया जा रहा है. जिससे बच्चों के साथ बड़े बूढ़े और महिला भी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. पतंगबाजी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे. जिसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का दहन किया गया.