रायपुरः नगर निगम रायपुर ने मकर संक्रांति के मौके पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया है. शहर के ग्रॉस मेमोरियल ग्राउंड में मंगलवार को पतंग महोत्सव का आयोजन दोपहर 2 बजे से रखा गया है. शहर भर के लोग यहां पहुचकर पतंगबाजी करेगे. वहीं महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने शहरवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है.
![Kite festiva in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-kite-festival-7203514_13012020235210_1301f_1578939730_42.jpg)
महापौर ढेबर ने मकर संक्रांति के मौके पर नगर निगम की ओर से शहरवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रायपुर को देश का नंबर शहर बनाने के लिए सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है.