रायपुर : लॉकडाउन की वजह से बहुत से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से आम आदमी के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. कई रोजगार से जुड़े लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट आ गया है, लेकिन एक कारोबार ऐसा है जो फायदे में है और वो है पतंग का कारोबार. लॉकडाउन का असर पतंग के व्यवसाय पर बिलकुल उल्टा पड़ा है. बीते सालों की अपेक्षा इस साल पतंग का व्यापार ज्यादा हो रहा है.
लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है. इस दौरान लोग अपना समय बिताने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं, जिनमें से एक है पंतगबाजी. दिनभर लोग तेज धूप के कारण अपने घरों में कैद रहते हैं, लेकिन सुबह और शाम होते ही अपनी छतों पर पंतग उड़ाने के लिए पहुंच जाते हैं. लोग अपने बच्चों के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. ETV भारत ने पतंग के थोक व्यापारियों से इस विषय में बातचीत की.
पंतग की डिमांड बढ़ी
शहर के सत्ती बाजार में कई सालों से पतंग का व्यवसाय करने वाले संजय कसार ने बताया कि उनका व्यापार ठीक चल रहा है. गर्मियों के समय में लोग पतंगबाजी नहीं करते हैं, लेकिन इस बार लोग लॉकडाउन के चलते इस मौसम में भी पतंग उड़ा रहे हैं. जिसकी वजह से पतंग और मांजे की डिमांड बढ़ी है. पतंग की मांग बढ़ने से शहर के अलग-अलग क्षेत्र से छोटे दुकानदार भी पतंग खरीदने आ रहे हैं.
त्योहार के दिन से भी ज्यादा बिक रहा है पतंग
बूढ़ापारा में पतंग का व्यापार करने वाले मोती गोलछा ने बताया कि लॉकडाउन में व्यवसाय अच्छा हो रहा है, ज्यादा संख्या में लोग पतंग खरीदने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लड़कियां भी पतंग खरीदने आ रही हैं. पहले ज्यादातर दशहरे और मकर संक्राति के दिन पतंग ज्यादा बिकता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दशहरे और मकर संक्राति से भी ज्यादा व्यापार पतंग का हो रहा है. शहर में पतंग उड़ाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.
5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक पतंग
बाजार में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक पतंग बिक रहा है, जिसमें कागज की पतंग, पॉलीथिन से बनी पतंग और कई तरह की पतंग शामिल है. वही मांजे की अलग-अलग वरायटी है, जो 60 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बिक रहा है. लॉकडाउन के दौरान पतंग , चकरी, मांजे का व्यवसाय प्रभावित नहीं हुआ है.
पढ़ेंः-भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
वहीं पतंग खरीदने पहुंच रहे लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के समय वे समय बिताने के लिए म्यूजिक, डांस, इंडोर गेम खेल रहे हैं, साथ ही पतंगबाजी कर रहे हैं और अपनी बोरियत दूर कर रहे हैं.