ETV Bharat / state

chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के बाद करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख समृद्धि ! - what to after lunar eclipse

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कार्तिक पूरी दुनिया में दृश्यमान है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि चंद्रग्रहण के बाद क्या करें. जिससे आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति हो सके.

what to after lunar eclipse
चंद्रग्रहण के बाद करे ये उपाय
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 5:12 PM IST

रायपुर: चंद्रग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय और ज्योतिषिय घटना है. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण दृश्यमान है इस शुभ दिन स्नान, दान, मंत्र, जाप, सिद्धि, योग, साधना, ध्यान, यज्ञ, हवन का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है. चंद्रग्रहण के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करना पवित्र माना गया है. चंद्रग्रहण के बाद ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए...

चंद्र ग्रहण पर ग्रहों की चाल को समझें: चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहों के सेना पति मंगल, शनि, सूर्य राहु आमने सामने होंगे. ऐसे में भारत की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति का संयोग है. इसके अलावा शनि, कुंभ राशि में पंचम और मिथुन राशि में नवम भाव पर मंगल की युति विनाशकारी योग बना रही है. चंद्र ग्रहण का ऐसा संयोग बहुत ही अशुभ माना जा रहा है.

आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए:

गंगा जल से स्नान करें: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि स्नान करने से ग्रहण का प्रभाव समाप्त हो जाता है. नहाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र पहन लें. what to after lunar eclipse

गंगाजल का करें छिड़काव: ग्रहण के बाद बिना स्‍नान और पूजा क‍िए कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. घर के मंदिर को शुद्ध करना भी जरूरी है. स्‍नान के बाद घर का पूजा घर भी शुद्ध करें, इसके ल‍िए देवी-देवताओं और भगवान की सभी मूर्तियों और तस्‍वीरों पर गंगाजल छ‍िड़कना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Khagras Lunar Eclipse 2022 : 8 नवंबर को होगा खग्रास चंद्रग्रहण, जानिए राशियों पर प्रभाव

घर की साफ सफाई का रखें ध्यान: चंद्र ग्रहण के दौरान कई काम करने की मनाही होती है. लेकिन ग्रहण के बाद अपनी दिनचर्या प्रारंभ करने से पहले भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान आई नकारात्‍मकता दूर करने के लिए ग्रहण खत्‍म होने के बाद घर की अच्‍छी तरह सफाई भी आवश्‍यक होती है. घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.

देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें: घर के मंदिर में भी गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही भगवान को गंगाजल से स्नान करायें. ग्रहण के बाद घर की अच्‍छी तरह सफाई करें और पूरे घर में धूप या अगरबत्‍ती का धुआं अवश्य दिखाएं. chandra grahan time

हनुमान जी को चढ़ाएं यह भेंट: चंद्रग्रहण के बाद हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाएं और गरीबों अथवा जरूरतमंदों को भोजन कराएं. इसके अलावा चद्र ग्रहण के बाद 3 सूखे नारियल दान में देने से भी ग्रहण का बुरा प्रभाव कम होता है. ग्रहण के दौरान शनि के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए तिल और तेल का दान करना भी शुभ माना गया है.

दान करने से ग्रहण नाकारात्मक प्रभाव दूर होंगे: ग्रहण के समय पहने गए वस्‍त्रों को दोबारा नहीं पहनना चाहिए. आप स्‍नान के बाद इनको दान कर दें. क्योंकि दान करना भी ग्रहण के प्रभाव को दूर करने में मददगार माना गया है. चंद्र ग्रहण के बाद पितरों को याद करें व उनके नाम पर दान दें. ऐसा करने से ग्रहण का बुरा प्रभाव उतर जाएगा.

गाय को रोटी खिलाएं: ग्रहण खत्म हो जाने के बाद गाय को रोटी जरूर खिलाएं. माना जाता है कि गाय को रोटी खिलाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय को भोजन कराने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है.

भगवान शिव की पूजा से होगा लाभ: चंद्र ग्रहण के बाद श‍िव पूजा भी फायदेमंद मानी गई है. अगर आप ये पूजा किसी मंद‍िर में जाकर करें, तो बेहतर होगा. घर में तुलसी का पौधा भी चंद्र ग्रहण से प्रभावित होगा. इसकी पूजा करने से पहले इस पर गंगाजल का छिड़काव करें.

रायपुर: चंद्रग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय और ज्योतिषिय घटना है. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण दृश्यमान है इस शुभ दिन स्नान, दान, मंत्र, जाप, सिद्धि, योग, साधना, ध्यान, यज्ञ, हवन का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है. चंद्रग्रहण के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करना पवित्र माना गया है. चंद्रग्रहण के बाद ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए...

चंद्र ग्रहण पर ग्रहों की चाल को समझें: चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहों के सेना पति मंगल, शनि, सूर्य राहु आमने सामने होंगे. ऐसे में भारत की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति का संयोग है. इसके अलावा शनि, कुंभ राशि में पंचम और मिथुन राशि में नवम भाव पर मंगल की युति विनाशकारी योग बना रही है. चंद्र ग्रहण का ऐसा संयोग बहुत ही अशुभ माना जा रहा है.

आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए:

गंगा जल से स्नान करें: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि स्नान करने से ग्रहण का प्रभाव समाप्त हो जाता है. नहाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र पहन लें. what to after lunar eclipse

गंगाजल का करें छिड़काव: ग्रहण के बाद बिना स्‍नान और पूजा क‍िए कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. घर के मंदिर को शुद्ध करना भी जरूरी है. स्‍नान के बाद घर का पूजा घर भी शुद्ध करें, इसके ल‍िए देवी-देवताओं और भगवान की सभी मूर्तियों और तस्‍वीरों पर गंगाजल छ‍िड़कना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Khagras Lunar Eclipse 2022 : 8 नवंबर को होगा खग्रास चंद्रग्रहण, जानिए राशियों पर प्रभाव

घर की साफ सफाई का रखें ध्यान: चंद्र ग्रहण के दौरान कई काम करने की मनाही होती है. लेकिन ग्रहण के बाद अपनी दिनचर्या प्रारंभ करने से पहले भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान आई नकारात्‍मकता दूर करने के लिए ग्रहण खत्‍म होने के बाद घर की अच्‍छी तरह सफाई भी आवश्‍यक होती है. घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.

देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें: घर के मंदिर में भी गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही भगवान को गंगाजल से स्नान करायें. ग्रहण के बाद घर की अच्‍छी तरह सफाई करें और पूरे घर में धूप या अगरबत्‍ती का धुआं अवश्य दिखाएं. chandra grahan time

हनुमान जी को चढ़ाएं यह भेंट: चंद्रग्रहण के बाद हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाएं और गरीबों अथवा जरूरतमंदों को भोजन कराएं. इसके अलावा चद्र ग्रहण के बाद 3 सूखे नारियल दान में देने से भी ग्रहण का बुरा प्रभाव कम होता है. ग्रहण के दौरान शनि के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए तिल और तेल का दान करना भी शुभ माना गया है.

दान करने से ग्रहण नाकारात्मक प्रभाव दूर होंगे: ग्रहण के समय पहने गए वस्‍त्रों को दोबारा नहीं पहनना चाहिए. आप स्‍नान के बाद इनको दान कर दें. क्योंकि दान करना भी ग्रहण के प्रभाव को दूर करने में मददगार माना गया है. चंद्र ग्रहण के बाद पितरों को याद करें व उनके नाम पर दान दें. ऐसा करने से ग्रहण का बुरा प्रभाव उतर जाएगा.

गाय को रोटी खिलाएं: ग्रहण खत्म हो जाने के बाद गाय को रोटी जरूर खिलाएं. माना जाता है कि गाय को रोटी खिलाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय को भोजन कराने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है.

भगवान शिव की पूजा से होगा लाभ: चंद्र ग्रहण के बाद श‍िव पूजा भी फायदेमंद मानी गई है. अगर आप ये पूजा किसी मंद‍िर में जाकर करें, तो बेहतर होगा. घर में तुलसी का पौधा भी चंद्र ग्रहण से प्रभावित होगा. इसकी पूजा करने से पहले इस पर गंगाजल का छिड़काव करें.

Last Updated : Nov 8, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.