ETV Bharat / state

Kawasi Lakhma Taunts Rajesh Munat: राजेश मूणत घर जाकर रोया होगा, कांग्रेस पार्टी उनके साथ है: कवासी लखमा

Kawasi Lakhma Taunts Rajesh Munat रायपुर के साइंस काॅलेड ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की जनसभा में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ हुए व्यवहार पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चुटकी ली. 15 साल तक मंत्री रहे मूणत के साथ भाजपा के व्यवहार को लखमा ने गलत ठहराया. इस घटना के बहाने भाजपा पर अपने ही लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. PM Modi Raipur rally

Kawasi Lakhma Taunts Rajesh Munat
आबकारी मंत्री कवासी लखमा
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:57 PM IST

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

रायपुर: चार साल के अंतराल पर छ्त्तीसगढ़ में हुई पीएम मोदी की जनसभा में कुछ ऐसा भी हो गया, जिसकी कल्पना भी शायद ही कोई करे. भरे मंच से पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता राजेश मूणत के उठा दिया गया. पीएम मोदी की स्पीच शुरू होने पर राजेश मूणत मंच के दाहिनी ओर खुले में सबसे अकेले बैठे नजर आए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद रविवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा की चुटकी लेते हुए राजेश मूणत से हमदर्दी जताई.

आखिर पीएम मोदी की सभा ने राजेश मूणत के साथ हुआ क्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा थी. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत मंच पर सक्रिय नजर आए. लेकिन मोदी की सभा शुरू होने के पहले राजेश मूणत को मंच से हटा दिया गया. इसके बाद मूणत मुख्य मंच के दाहिनी ओर बने छोटे से मंच पर चले गए. वहां कुर्सी मंगवाकर अकेले ही बैठे नजर आए. इस दौरान बारिश भी होती रही, लेकिन मूणत तब तक बैठकर भीगते रहे जब तक पीएम मोदी का भाषण समाप्त नहीं हो गया. भाषण खत्म होने के बाद जब मोदी मंच से रवाना हुए तो मूणत भी वहां से चल दिए. मूणत के साथ हुई यह घटना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी पर रही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Rajesh Munat In PM Rally
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत

राजेश मूणत 15 साल मंत्री थे. उनकी भाजपा ने जो बेज्जती की है वह मूणत का दिल जानता होगा. उस दिन मूणत घर में जाकर रोया होगा. कांग्रेस पार्टी राजेश मूणत के साथ है. -कवासी लखमा, आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़

PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Accuses Congress : "कांग्रेस ने खाई मां गंगा की झूठी कसम, ये पाप कांग्रेस ही कर सकती है"



मंच से खुद को हटाए जाने से नाराज थे मूणत: मूणत के इस रवैया को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे मोदी के मंच से खुद को हटाए जाने से कितने नाराज थे. राजेश मूणत ने मोदी की सभा के लिए घर-घर दस्तक दिया और लोगों को निमंत्रण दिया. हल्दी और चावल के साथ आमंत्रण पत्र लेकर गली गली दौड़े. दुकानदारों से हाथ जोड़कर सभा में शामिल होने की विनती की. पीएम मोदी की सभा के एक दिन पहले मूणत ने एक विशाल बाइक रैली भी निकाली. बावजूद इसके राजेश मूणत को मंच पर जगह ना मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

रायपुर: चार साल के अंतराल पर छ्त्तीसगढ़ में हुई पीएम मोदी की जनसभा में कुछ ऐसा भी हो गया, जिसकी कल्पना भी शायद ही कोई करे. भरे मंच से पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता राजेश मूणत के उठा दिया गया. पीएम मोदी की स्पीच शुरू होने पर राजेश मूणत मंच के दाहिनी ओर खुले में सबसे अकेले बैठे नजर आए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद रविवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा की चुटकी लेते हुए राजेश मूणत से हमदर्दी जताई.

आखिर पीएम मोदी की सभा ने राजेश मूणत के साथ हुआ क्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा थी. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत मंच पर सक्रिय नजर आए. लेकिन मोदी की सभा शुरू होने के पहले राजेश मूणत को मंच से हटा दिया गया. इसके बाद मूणत मुख्य मंच के दाहिनी ओर बने छोटे से मंच पर चले गए. वहां कुर्सी मंगवाकर अकेले ही बैठे नजर आए. इस दौरान बारिश भी होती रही, लेकिन मूणत तब तक बैठकर भीगते रहे जब तक पीएम मोदी का भाषण समाप्त नहीं हो गया. भाषण खत्म होने के बाद जब मोदी मंच से रवाना हुए तो मूणत भी वहां से चल दिए. मूणत के साथ हुई यह घटना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी पर रही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Rajesh Munat In PM Rally
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत

राजेश मूणत 15 साल मंत्री थे. उनकी भाजपा ने जो बेज्जती की है वह मूणत का दिल जानता होगा. उस दिन मूणत घर में जाकर रोया होगा. कांग्रेस पार्टी राजेश मूणत के साथ है. -कवासी लखमा, आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़

PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Accuses Congress : "कांग्रेस ने खाई मां गंगा की झूठी कसम, ये पाप कांग्रेस ही कर सकती है"



मंच से खुद को हटाए जाने से नाराज थे मूणत: मूणत के इस रवैया को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे मोदी के मंच से खुद को हटाए जाने से कितने नाराज थे. राजेश मूणत ने मोदी की सभा के लिए घर-घर दस्तक दिया और लोगों को निमंत्रण दिया. हल्दी और चावल के साथ आमंत्रण पत्र लेकर गली गली दौड़े. दुकानदारों से हाथ जोड़कर सभा में शामिल होने की विनती की. पीएम मोदी की सभा के एक दिन पहले मूणत ने एक विशाल बाइक रैली भी निकाली. बावजूद इसके राजेश मूणत को मंच पर जगह ना मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.