रायपुर: कोरोना महामारी के इस संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता की अपील पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक महीने का वेतन दान किया है. मंत्री लखमा के साथ-साथ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने भी वेतन का कुछ हिस्सा मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है.
वहीं आबकारी एवं उद्योग विभाग के प्रथम और द्वितीय के श्रेणी के अधिकारी दस दिन का और तृतीय श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी तीन दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष को देने का निर्णय लिया है. कोरोना जैसे राष्ट्रीय आपदा से निपटने मुख्यमंत्री की ओर से किए जा रहे प्रयासों के लिए मंत्री लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है.