बस्तर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा सुकमा पहुंचे. उन्होंने शीतला माता मंदिर सहित गांव के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. कवासी लखमा ने श्री श्री श्री कन्नपराज परगना मेला का शुभारंभ (Kawasi Lakhma inaugurated Kannapraj Pargana Mela in Sukma ) किया. कवासी लखमा ने कहा '' इस बात की खुशी है कि लगभग 24 सालों के बाद जगरगुंडा में मेला का आयोजन किया जा सका है. मेले से यहां के स्थानीय निवासियों की आस्था, उनकी संस्कृति और परंपरा जुड़ी हुई है.'' कवासी लखमा ने यह भी कहा कि ''निर्दोष आदिवासी जेल में बंद हैं. हम निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बुर्कापाल के निर्दोष ग्रामीणों को भी रिहा कराने की पहल की जा रही है.''
हाईस्कूल भवन का उद्घाटन: सलवा जुड़ूम के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुके स्कूल और आश्रम शालाओं को दोबारा बनाया जा रहा है. मंत्री कवासी लखमा ने जगरगुंडा में 1 करोड़ 12 लाख की लागत से तैयार स्कूल भवन का उद्घाटन किया. कवासी लखमा ने कहा ''वर्षों से गांव में स्कूल न होने से बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. अब गांव में ही स्कूल खुल जाने से सभी बच्चे शिक्षा से जुड़े रहेंगे.'' कवासी लखमा ने जगरगुंडा में कन्या आश्रम खोलने की घोषणा भी की. क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर जगरगुंडा को तहसील बनाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्रियों को कहा बरसाती मेंढक
ताड़मेटला आगजनी से प्रभावित ग्रामीणों को दिए 4 करोड़ 98 लाख रुपए: साल 2011-12 के दौरान नक्सली हिंसा में ताड़मेटला, तीमापुरम, मोरपल्ली गांव के 249 परिवारों को आगजनी का सामना करना पड़ा था. जिसमें इन ग्रामीणों के घर आग में जल कर खाक हो गए थे. मंत्री लखमा ने पीड़ित ग्रामीणों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंनेप्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपए दिया. उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को चेक दिया. आगजनी से प्रभावित ग्रामीणों को 4 करोड़ 98 लाख रुपए आवंटित किए.