रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. मंच पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी बैठा था. इसी दौरान कुछ ऐसा घटा जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
-
"कर्मवीर" हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/QDMhYbGDXi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"कर्मवीर" हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/QDMhYbGDXi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 13, 2023"कर्मवीर" हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/QDMhYbGDXi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 13, 2023
राज्यपाल के सामने उठाई टेबल : पीएम मोदी जब मंच पर आए तो उन्होंने देखा कि मंच में राज्यपाल महोदय के सामने एक टेबल रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक व्यवस्था को देखकर राज्यपाल के सामने रखी टेबल को अपने हाथों से उठाया और फिर उसे दूसरी जगह ले जाकर रख दिया. शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर जिस किसी ने इस दृश्य को देखा, वो हैरान रह गया. क्योंकि पीएम मोदी चाहते तो किसी को भी बोलकर टेबल हटवा सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी कर्मठता का परिचय देते हुए स्वयं हाथों से टेबल उठाया और फिर दूसरी जगह पर रख दिया.
बीजेपी कार्यकर्ता अब कर रहे हैं पीएम मोदी की तारीफ : इस घटना के बाद अब बीजेपी ने पीएम मोदी के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्मवीर की संज्ञा दी है. सोशल मीडिया में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने लिखा कि इसलिए मोदीजी सबके दिलों में रहते हैं .हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की यही सादगी उनका कद कई गुना बढ़ा देती है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मुझे अपने देश के ऐसे व्यवहार कुशल प्रधानमंत्री पर गर्व है.