रायपुर: फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में विवाद बढ़ता जा रहा है. फिल्म काली में देवी काली मां के चित्रण को लेकर हिंदु संगठनों में गुस्सा है. बुधवार को फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई, एशोसिएट प्रोड्यूसर आशा ओनाचन और काली फिल्म के एडिटर श्रवण के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इनके खिलाफ शिकायत एनएसयूआई की तरफ से सिविल लाइन थाने में दी गई है. इससे पहले राजधानी रायपुर में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी इस मामले को लेकर राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माता पर कार्रवाई की मांग: एनएसयूआई की तरफ से रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. एनएसयूआई का कहना है कि काली नामक वेब सीरीज के निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: रायगढ़ में शिव सेना ने किया वेब सीरीज "काली" का विरोध
मूवी में देवी मां काली के चित्रण पर बवाल: काली डॉक्यूमेंट्री मूवी में देवी मां काली के चित्रण पर आपत्ति है. इस फिल्म का पोस्टर और टीजर शेयर किया गया था जिसमें काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. इस पोस्टर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया. एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया की " 2 जुलाई को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा "काली" नामक वेब सीरीज का पोस्टर जारी किया गया. जिसमे हिंदूओ की आराध्य देवी मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. साथ ही इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल भी नजर आ रहा है.
लीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप: हिंदु धर्म के लोगों और राजनैतिक दलों ने लीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि" इससे हिंदु समाज बुरी तरह आहत हुआ है". एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा का कहना है कि इस कृत्य से देश में अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है." उन्होंने कहा कि शिकायत इसलिए की गई है ताकि भविष्य में कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी धर्म समुदाय के आराध्य देवी देवता का अपमान न करें"
तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली हैं लीना मणिमेकलाई : लीना मणिमेकलाई तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली है. वह कनाडा में रहती हैं और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं. वो फिल्म निर्माण के साथ साथ फिल्म निर्देशन का भी काम करती है. इससे पहले साल 2002 में लीना मणिमेकलाई ने मथम्मा नाम की फिल्म बनाई थी. जो देवदासी प्रथा पर आधारित थी. इस फिल्म को लेकर काफी विरोध हुआ था. बताया जा रहा है कि उनके परिवारवालों ने भी इस फिल्म को लेकर विरोध किया था.