रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने याद किया. कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन किया गया है. इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण किया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाई गई.
![Jubilee of Pandit Deendayal Upadhyay celebrated in Gobra Nawapara Nagar of raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-abhanpur-jayanti-cgc10047_25092020161956_2509f_1601030996_100.jpg)
दीनदयाल उपाध्याय भारतीय विचारक, अर्थशाष्त्री, समाजशाष्त्री, इतिहासकार और पत्रकार थे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. साथ ही वह भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी बने थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत ने पश्चिमी धर्म निरपेक्षता और पश्चिमी लोकतंत्र के समर्थन का विरोध किया. इसके अलावा उन्होंने लोकतंत्र की अवधारणा को सरलता से स्वीकार कर लिया, लेकिन पश्चिमी कुलीनतंत्र, शोषण और पूंजीवादी मानने से साफ इनकार कर दिया था. इन्होंने अपना जीवन लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाने और जनता की बातों को आगे रखने में लगा दिया था.
पंडित दीनदयाल की जयंती आज, पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी
दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र की दी गई जानकारी
बीजेपी महामंत्री अखिलेश ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं ने उपाध्याय की जयंती अपने-अपने घर पर ही मनाई. इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्यय के जीवन चरित्र और उनके योगदान को स्मरण किया गया. साथ ही मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र की जानकारी दी.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बता दें कि नवापारा नगर के प्रवेश द्वार पर मौजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , उपाध्यक्ष दुकालू चक्रधारी, तनु मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री नागेंद्र वर्मा, प्रसार मंत्री किशन साहू, उपसरपंच हितेश मंडई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपाध्याय की जयंती मनाई गई.