रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पत्र में छत्तीसगढ़ सरकार का जिक्र किया है. नड्डा ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार करोड़ों रुपए से नए विधानसभा का भवन बनवा रही है.
बारिश की मार से किसान बेहाल: बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से किसानों के लिए मांगा मुआवजा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी किया ट्वीट
इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने भी ट्वीट किया है. जनता में इस बात को लेकर विस्मय में है कि कांग्रेस एक तरफ तो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नए विधानसभा का निर्माण करवा रही है.
लॉकडाउन में मिल सकती है छूट, लेकिन लापरवाही पर सकती है भारी: टीएस सिंहदेव
कांग्रेस के चरित्र पर करारा तमाचा: बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल (BJP MLA Brijmohan Agrawal) ने इसे कांग्रेस के चरित्र पर करारा तमाचा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का आचरण हमेशा से दोहरेपन का शिकार रहा है. कोरोना की लड़ाई से लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तक कांग्रेस का विरोध जनता को गुमराह करने वाला रहा है. पिछले 1 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश की जनता के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी कोरोना से लड़ाई लड़ने के बजाय मोदी से लड़ाई में लगी हुई है. कोरोनाकाल में विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री भवन, मंत्री भवन और हज कमेटी के लिए भी भवन बना रही है आखिर क्यों..?
ऑनलाइन शराब बिक्री के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज
केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करने मांग की
कोरोना महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट यानी नए संसद भवन का निर्माण जारी है. केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर काम को चालू रखने की मांग की है. अपने जवाब में केंद्र ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को जारी रखने का बचाव किया है. इसे रोकने के लिए दायर याचिका को कानून का दुरुपयोग करार दिया है. केंद्र ने कोर्ट से याचिका को खारिज करने की मांग भी की है.