रायपुर : मीडिया स्टूडेंट का नाम स्मृति ठाकुर है. 25 साल की स्मृति रायपुर में रहकर पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी. वह राजनांदगांव में अपने घर छुट्टियों पर गई हुई थी. बताया जा रहा है कि स्मृति का परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि युवती गुस्से में अपने कमरे में आई और दुपट्टे से फंदा बनाकर झूल गई. परिजनों ने फंदे से युवती को उतारकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने स्मृति की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया.लेकिन इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
रायपुर में इलाज के दौरान मौत : सिविल लाइन थाना की थाना इंचार्ज अर्चना धुरन्धर ने मामले पर बताया कि " युवती को इलाज के लिए भाटिया नर्सिंग होम लाया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. इस बीच परिवार वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती जिद्दी स्वभाव की थी. छोटी-छोटी बातों पर काफी ज्यादा गुस्सा किया करती थी. घरवालों से किसी निजी मामले में वाद विवाद हुआ. जिसके बाद युवती अंदर कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की. परिवारजनों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर युवती को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद युवती की सांसें काफी धीमी चलने लगी . इलाज के लिए युवती को राजनांदगांव के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. हालत गंभीर होने के बाद उसे रायपुर के भाटिया नर्सिंग होम में रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई.रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद मर्ग कायम कर बॉडी को तुरंत ही राजनांदगांव ले जाया गया.''
कौन है सुसाइड करने वाली लड़की : जानकारी के मुताबिक पारिवारिक मतभेद और झगड़े की वजह से युवती ने आत्मघाती कदम उठाया. मृतिका स्मृति, पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. रायपुर हॉस्टल में रहकर स्मृति ना सिर्फ पढ़ाई कर रही थी बल्कि पार्ट टाइम जॉब करती थी. मृतिका डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी.
नहीं थम रहा खुदकुशी का सिलसिला: छत्तीसगढ़ में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 8 जून को ही गरियाबंद में आठवीं की एक छात्रा ने नाबालिग लड़के के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. दोनों का शव चितवा डोंगरी पहाड़ी पर एक ही फंदे से लटका मिला था. कोरबा में 19 साल के युवा अमन भार्गव ने रेल पटरी पर कूदकर अपनी जान दे दी थी. इंजीनियरिंग स्टूडेंट अमन ने डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी की थी. 9 अप्रैल को बिलासपुर में भी एक छात्रा ने सुसाइड किया था. परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद उसने आत्महत्या की थी.
नवविवाहिता ने की आत्महत्या : रायपुर गुढ़ियारी थाना अंतर्गत छोटा अशोकनगर की रहने वाली वंदना त्रिपाठी ने अपने घर पर गले में फंदा डालकर आत्महत्या की थी. जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, लेकिन इस सुसाइड नोट में क्या है. इसके बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.साथ ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी : भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली फैशन डिजाइनर युवती आकांक्षा अहिरवार ने मनचले से परेशान होकर जान दे दी. युवती के पिता पुलिस से रिटायर हुए. लेकिन अपनी बेटी को मनचले से नहीं बचा सके.डिप्रेशन में आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया.पुलिस ने जब युवती का मोबाइल खंगाला तो मनचले के बारे में पता चला.जो युवती को परेशान किया करता था.घर में आकांक्षा ने इसकी जानकारी दी थी.लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. आत्महत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.