रायपुर: नगर निगम और स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर के तालाबों को सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. माधव राव सप्रे वार्ड के जोरा तालाब को जल्द ही जलकुंभी मुक्त किया जाएगा. तालाब को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ फेंसिंग की जाएगी. पैदल आने-जाने वालों के लिए फुटपाथ भी बनाया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा. इस पूरे तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 66 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
फिलहाल तालाब इन दिनों जलकुंभी से पटा हुआ है. आसपास गंदगी पसरी हुई है. ऐसे में तालाब अपने अस्तित्व के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. ऐसे में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 66 लाख रुपये खर्चकर तालाब को संवारने की योजना बनाई गई है.
पढ़ें : बूढ़ा तालाब में 18 करोड़ की लागत से बनेगा 3 मंजिला डॉकयार्ड रेस्टोरेंट
तालाब को देखरेख की जरूरत
सबसे पहले जलकुंभी निकालने का काम किया जाएगा. इसके बाद तालाब को सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जोरा तालाब आसपास के रहवासियों के लिए निस्तारी का केंद्र रहा है. इसे लोग सूचना तालाब के नाम से भी जानते हैं. इसी तालाब से लगा एक और तालाब है जो विलुप्त होने की कगार पर है. तालाब क्षेत्र में बेजा कब्जा होने के कारण तालाब सिमट गया है. निगम द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया, इस कारण कुछ तालाब विलुप्त होने की कगार पर हैं. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई का जिम्मा उठाया है.