रायपुर: जोगी काग्रेंस ने रायपुर में जूट मिल को लेकर सीएम हाउस का का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकार्ताओं का दल आईना लेकर पहुंच गया. उनका कहना था कि "जिस प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेजा था. उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम भी उन्हें आईना दिखाने जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने बैरिकेट लगाकर जोगी कांग्रेसियों को रोक दिया. इस बीच कार्यकताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई है.
सभा के बाद घेराव: मुख्यमंत्री निवास के घेराव से पहले, जोगी निवास सागौन बंगला में सभा हुई. इस मौके पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि "भनपुरी स्थित जूट मिल कारखाना है, जहां वर्षों से 1400 मजदूर मेहनत कर बारदाना निर्माण कर रहे हैं. ऐसे सैकड़ों मजदूरों के वेतन और भत्ते को दिए बिना ही, उनका रोजगार छीन कर फैक्ट्री में ताला लगाना गलत है. फैक्ट्री के मालिक गायब हो गए हैं. दूसरी ओर भूपेश सरकार धृतराष्ट्र बनकर बैठी हुई है." उन्होंने कहा कि "हम सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम देते हैं. यदि सरकार के द्वारा मजदूरों की मांग को तत्काल पूरा नहीं किया जाता है, तो जोगी कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी."
यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई, मरकाम की जगह किसे मिलेगी कमान
उद्योगपतियों को दी गई है सहूलियत: जेसीसीजे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने की छूट उद्योगपतियों को दे दी है. इसलिए मजूदरों को उनका हक दिए बिना उद्योगपति कारखाना बंद कर भाग रहे. सरकार जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हम ना दबने वाले हैं. और ना ही, सरकार के आगे झुकने वाले हैं."