रायपुर : कोरबा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने रोजगार मेले का आयोजन किया है. लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में 28 जून 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राज्य के बाहर के नियोजकों के माध्यम से लगभग 1000 पदों की रिक्तियों में आवेदकों का इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा.
किन पदों पर होगी भर्ती : रोजगार मेले के अंतर्गत वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सिविंग मशीन ऑपरेटर, एनसी एवं सीएनसी मशीन ऑपरेटर, मोबाइल एसेंबलर, फील्ड एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, एफ एण्ड बी सर्विसेस स्टेवर्ड सहित अन्य पद शामिल हैं. जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक युवतियां 28 जून को निर्धारित समय में लाइवलीहुड कॉलेज में अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं.
सूरजपुर जिले में मारुति सुजुकी इंडिया लेगी भर्ती : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र 03 जुलाई 2023 को जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन करेगा. जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुडगांव दिल्ली एनसीआर में ट्रेनिंग के लिए 200 लोगों का चयन किया जाना है.
क्या होनी चाहिए योग्यता : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं में 50 प्रतिशत से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना जरुरी है. केवल पुरूष आवेदक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को दिल्ली के गुड़गांव में प्लेसमेंट दिया जाएगा.
लुलु समूह का 10 हजार करोड़ का निवेश प्लान,नौकरियों की आएगी बहार |
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता दंतेवाड़ा,आरओ वाटर के बाद कड़कनाथ का पालन शुरु |
एमसीबी के रोजगार केंद्र में पंजीयन के लिए युवाओं को हो रही हैं दिक्कतें |
किन दस्तावेजों के साथ हो उपस्थित : इन पदों में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड की मूल प्रति जरुरी है. पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ तय तिथि तक शिविर में उपस्थित होकर कोई भी अवसर का लाभ उठा सकता है.