रायपुर: राजधानी रायपुर में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 17 मार्च को एक्सटेंशन काउंटर, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, सेक्टर-27 नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से डोमिनोस पिज्जा रायपुर अपने बिजनेस/ गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स के 130 पदों के लिए भर्ती करेगा. इन पदों के लिए 8वीं और 10वीं के उत्तीर्ण पात्र हैं. चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा. प्लेसमेंट कैम्प के लिए आवेदक निर्धारित दिन कैंप में पहुंच सकते हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी जा सकते हैं.
सुजुकी मोटर्स भी लगाएगा प्लेसमेंट कैंप: जांजगीर चांपा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी मोटर्स 18700 रुपये की पेमेंट पर एनसीव्हीटी और एससीव्हीटी के कई व्यवसाय जैसे फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के जैसे पदो पर भर्ती करने जा रहा है. ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2022 के बीच पास हुये हैं. जिनकी उम्र 18-24 साल के बीच है. वे यहां आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए 16 मार्च 2023 को सुबह 09 बजे जरूरू दस्तावेज जैसे 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 03 प्रति लेकर संस्था में पहुंच सकते हैं.
बिलासपुर में भी रोजगार मेला: बिलासपुर के रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिलकुल निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 18 निजी प्रतिष्ठानों अपने लिए सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे 285 विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे. जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए हैं. रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी. रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है.