ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की सियासत में झुनझुना पॉलिटिक्स, जगह नई लेकिन काम पुराना, रोते हुए को हंसाना - बीजेपी

Jhunjhuna Politics in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की सियासत में अब झुनझुना की एंट्री हुई है.सवाल ये है कि किसने किसको सबसे बड़ा वाला झुनझुना पकड़ाया है.चुनाव से पहले जब टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम बनाया तो बीजेपी ने इसे झुनझुना बनाया.वहीं अब जब बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम प्रदेश को दिए हैं तो एक बार फिर झुनझुना को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है.Congress and BJP are taunting each other

Jhunjhuna Politics in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की सियासत में झुनझुना पॉलिटिक्स,
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 11:02 PM IST

छत्तीसगढ़ की सियासत में झुनझुना पॉलिटिक्स

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब झुनझुना वार शुरु हुआ है. ऐसे तो झुनझुना रोते हुए छोटे बच्चों को चुप कराने का एक खिलौना है.लेकिन छत्तीसगढ़ में इस झुनझुने को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है. भले ही बच्चों के बीच से निकलकर झुनझुना बड़ों के सियासी गलियारे में आ गया हो.लेकिन उसने अपना काम नहीं बदला है. झुनझुना कल भी खुश करने के काम आता था और आज भी खुश करने के काम में आ रहा है. ये हम नहीं कह रहे.बल्कि कांग्रेस के नेताओं की प्रदेश में बने दो डिप्टी सीएम को लेकर सोच है.


बीजेपी ने नेताओं को थमाया डबल झुनझुना : कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने अपने नेताओं को डबल झुनझुना थमाया है.ये आपसी अंतर्कलह को दूर करने के लिए बनाया गया है. पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद मुख्यमंत्री चयन के लिए एक हफ्ते इंतजार करना पड़ा. उसके बाद दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए. अभी तक कैबिनेट का निर्णय नहीं ले सके हैं.

''बहुत सारे वरिष्ठ नेता चार से आठ बार के विधानसभा चुनाव जीत कर आए हैं. सुनने में आ रहा है उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा. उन्हें दरकिनार करते हुए नए चहरे को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.बीजेपी की डगर आने वाले समय में काफी कठिन होगी.''-सुशील आनंद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

सिंहदेव ने बच्चों की तरह की थी जिद : वहीं कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि हमारे यहां पहले दिन से ही दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं. इसी तरीके से हमें जनता के बीच में काम करना है. यह सब तैयारी की गई है.लेकिन सिंहदेव का मामला दूसरा था. उप मुख्यमंत्री , उप प्रधानमंत्री के दौर बहुत पहले से चला आ रहा है. लेकिन बाबा का डिप्टी सीएम बनना अलग बात है. उन्हें संतुष्ट करने के लिए बनाया गया था.

''टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री ढाई साल में बनाने की बात कही थी. लेकिन उन्हें नहीं बनाया.वह बच्चों की तरह जिद कर रहे थे. उन्हें चुनाव के चार महीने पहले उपमुख्यमंत्री बनाकर झुनझुना पकड़ा दिया गया. आज जिसका परिणाम सरगुजा में देखने को मिला है.'' संजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता बीजेपी

देश में तीन प्रदेशों में नए मुख्यमंत्री बनाए गए , जिसे उन्होंने सहजता के साथ स्वीकार किया.पार्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, यही है बीजेपी. कांग्रेस नहीं है कि विधानसभा टिकट नहीं मिली तो प्रभारी पर भी आरोप लगा दें.


राजनीति में झुनझुना जरुरी : वहीं राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने कहा कि राजनीति में झुनझुना भी बहुत जरूरी होता है, इसे झुनझुना कहा जाए या जिम्मेदारी या फिर सोशल इंजीनियरिंग. ये सभी जगह चालू हो चुकी है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में लास्ट मूमेंट पर दो डिप्टी सीएम बने. यूपी में पहले से डिप्टी सीएम बनाया गया.

''सामाजिक तना बाना कसने के लिए दो डिप्टी सीएम देने का फैसला किया है. इस तरीके से उन्होंने सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है. चाहे ओबीसी और ट्राईबल हो या अन्य कोई कास्ट हो.'' उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो बीजेपी ने यादव सीएम देकर एक नए यादव लीडरशिप को डेवलप किया है.वह बिहार और उत्तर प्रदेश को मैसेज देना चाहते हैं , जहां 120 लोकसभा सीटों को प्रभावित करने की कोशिश है. वहीं दूसरी ओर आदिवासी सीएम देकर उन्होंने झारखंड और ओड़िसा को संदेश देने की कोशिश की है. जो आने वाले 24 के चुनाव में असर डालेगा. बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं.

राजनांदगांव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान, नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध: बंग्लादेश की आजादी की गाथा, जानें कैसे 14 दिन में मानेकशॉ की प्लानिंग के आगे 93000 पाक फौजियों ने टेके घुटने
WATCH : ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूजर्स बोले- सुहाना खान कुछ सीखो इनसे

छत्तीसगढ़ की सियासत में झुनझुना पॉलिटिक्स

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब झुनझुना वार शुरु हुआ है. ऐसे तो झुनझुना रोते हुए छोटे बच्चों को चुप कराने का एक खिलौना है.लेकिन छत्तीसगढ़ में इस झुनझुने को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है. भले ही बच्चों के बीच से निकलकर झुनझुना बड़ों के सियासी गलियारे में आ गया हो.लेकिन उसने अपना काम नहीं बदला है. झुनझुना कल भी खुश करने के काम आता था और आज भी खुश करने के काम में आ रहा है. ये हम नहीं कह रहे.बल्कि कांग्रेस के नेताओं की प्रदेश में बने दो डिप्टी सीएम को लेकर सोच है.


बीजेपी ने नेताओं को थमाया डबल झुनझुना : कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने अपने नेताओं को डबल झुनझुना थमाया है.ये आपसी अंतर्कलह को दूर करने के लिए बनाया गया है. पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद मुख्यमंत्री चयन के लिए एक हफ्ते इंतजार करना पड़ा. उसके बाद दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए. अभी तक कैबिनेट का निर्णय नहीं ले सके हैं.

''बहुत सारे वरिष्ठ नेता चार से आठ बार के विधानसभा चुनाव जीत कर आए हैं. सुनने में आ रहा है उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा. उन्हें दरकिनार करते हुए नए चहरे को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.बीजेपी की डगर आने वाले समय में काफी कठिन होगी.''-सुशील आनंद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

सिंहदेव ने बच्चों की तरह की थी जिद : वहीं कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि हमारे यहां पहले दिन से ही दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं. इसी तरीके से हमें जनता के बीच में काम करना है. यह सब तैयारी की गई है.लेकिन सिंहदेव का मामला दूसरा था. उप मुख्यमंत्री , उप प्रधानमंत्री के दौर बहुत पहले से चला आ रहा है. लेकिन बाबा का डिप्टी सीएम बनना अलग बात है. उन्हें संतुष्ट करने के लिए बनाया गया था.

''टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री ढाई साल में बनाने की बात कही थी. लेकिन उन्हें नहीं बनाया.वह बच्चों की तरह जिद कर रहे थे. उन्हें चुनाव के चार महीने पहले उपमुख्यमंत्री बनाकर झुनझुना पकड़ा दिया गया. आज जिसका परिणाम सरगुजा में देखने को मिला है.'' संजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता बीजेपी

देश में तीन प्रदेशों में नए मुख्यमंत्री बनाए गए , जिसे उन्होंने सहजता के साथ स्वीकार किया.पार्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, यही है बीजेपी. कांग्रेस नहीं है कि विधानसभा टिकट नहीं मिली तो प्रभारी पर भी आरोप लगा दें.


राजनीति में झुनझुना जरुरी : वहीं राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने कहा कि राजनीति में झुनझुना भी बहुत जरूरी होता है, इसे झुनझुना कहा जाए या जिम्मेदारी या फिर सोशल इंजीनियरिंग. ये सभी जगह चालू हो चुकी है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में लास्ट मूमेंट पर दो डिप्टी सीएम बने. यूपी में पहले से डिप्टी सीएम बनाया गया.

''सामाजिक तना बाना कसने के लिए दो डिप्टी सीएम देने का फैसला किया है. इस तरीके से उन्होंने सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है. चाहे ओबीसी और ट्राईबल हो या अन्य कोई कास्ट हो.'' उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो बीजेपी ने यादव सीएम देकर एक नए यादव लीडरशिप को डेवलप किया है.वह बिहार और उत्तर प्रदेश को मैसेज देना चाहते हैं , जहां 120 लोकसभा सीटों को प्रभावित करने की कोशिश है. वहीं दूसरी ओर आदिवासी सीएम देकर उन्होंने झारखंड और ओड़िसा को संदेश देने की कोशिश की है. जो आने वाले 24 के चुनाव में असर डालेगा. बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं.

राजनांदगांव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान, नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध: बंग्लादेश की आजादी की गाथा, जानें कैसे 14 दिन में मानेकशॉ की प्लानिंग के आगे 93000 पाक फौजियों ने टेके घुटने
WATCH : ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूजर्स बोले- सुहाना खान कुछ सीखो इनसे
Last Updated : Dec 16, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.