रायपुर: जिले से झारखंड जाने वाले मजदूरों के लिए रायपुर के धर्मपुरा राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम से बसों का इंतजाम किया गया है. ये बसें झारखंड के 6 जिलों से रायपुर धरमपुरा पहुंच रही हैं जिसके बाद झारखंड के मजदूरों को रवाना कर दिया जाएगा.
बता दें कि अब तक कुल 400 मजदूर रायपुर के राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम पहुंच चुके हैं अधिकारियों ने बताया कि कुल 1000 मजदूरों की आने की संभावना है. गोंडा, गढ़वा, सरायकेला, बोकारो, हजारीबाग से कुल 15 बसें आश्रम पहुंचेगी, जिसके बाद मजदूरों को यहां से भेजा जाएगा.
पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम, कश्मीर से केरल तक पुष्पवर्षा, भावुक हुए स्वास्थकर्मी
मजदूरों ने बताया कि उनको मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली की झारखंड के मजदूरों को वापस झारखंड भेजा जा रहा है, जिसके बाद कई मजदूर धर्मपुरा राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम पहुंचे. इस दौरान सभी 400 मजदूरों को स्कैन कर आश्रम के अंदर रखा गया है जिनको बस आने पर यहां से रवाना किया जाएगा, वहीं कई ऐसे मजदूर भी वहां पहुंच गए है जो दूसरे राज्य जाने के लिए भी धर्मपुरा पहुंचे हैं ऐसे लोगों का फोन नंबर लेकर रख लिया गया है, और उनके जिले की बसों के आने पर उन्हें सूचना देने का आश्वासन दिया गया है.
रायपुर एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि अब तक 400 मजदूरों का स्कैन कर उन्हें आश्रम के अंदर ठहराया गया है कुल 1000 मजदूर के आने की संभावनाएं हैं, जिन्हें रायपुर से झारखंड भेजा जाएगा, बसों को झारखंड के उन जिलों से ही बुलाया गया है जहां मजदूरों को भेजा जाना है जैसे ही बस रायपुर पहुंचेगी मजदूरों को बस में बैठाकर झारखंड भेज दिया जाएगा. कलेक्ट्रेट में श्रम विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है जहां मजदूरों से आवेदन लिया जा रहा है, मजदूरों के लिए आश्रम में खाने-पीने की व्यवस्था की गई है साथ ही रास्ते के लिए भी भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं.