ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ जोगी जन अधिकार यात्रा निकालेगी JCCJ - सरकार के खिलाफ जोगी जन अधिकार यात्रा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (JccJ State President Amit Jogi) ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसें. उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है. वहीं जेसीसीजे सरकार के खिलाफ जोगी जन अधिकार यात्रा निकालेगी. (jccj will take out jogi jan adhikar yatra)

छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 12:43 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी रविवार पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. अमित जोगी ने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने हमारे छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है. पहले एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा तो अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख़्यमंत्री वादाखिलाफी और लूट के रिकॉर्ड को 4 सालों में ही तोड़ने में जोर शोर से लगे हैं.( jccj will take out jogi jan adhikar yatra)

उन्होंने कहा पहले बोनस की वादाखिलाफी, फिर शराबबंदी, नियमतिकरण, आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह देने तक की वादाखिलाफी की सूची बहुत लंबी है. इस प्रकार दोनों राष्ट्रीय दलों पर चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत चरितार्थ होती है. मैं यह मानता हूं कि दोनों दलों को उनके कृत्यों और कुशासन के लिए कोसने से कुछ नहीं होगा. समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने कल को उज्ज्वल बनाने, राजनीति की एक नई व्यवस्था की नींव रखे और क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर अपने विकास को सुनिश्चित करे. 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 350 दिन बाकी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी माह से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी पर दिए बयान को लेकर कवासी लखमा को बीजेपी ने घेरा

अमित जोगी ने कहा " मैं यह घोषणा करता हूं कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 'जोगी जन अधिकार' पदयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित करने जा रही है. मैं स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करूंगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर जाति के लोगों तक अपने विजन को पहुंचाऊंगा. पहले चरण में 'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' 300 किलोमीटर की होगी. राज्य के छह विधानसभा मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर और बिलाईगढ़ से जाएगी और 18 दिसंबर को परम पूजनीय बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वीं जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा के पहले चरण का समापन होगा.

उन्होंने कहा 'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा. 'जोगी जन अधिकार यात्रा' से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी.



अमित जोगी ने की पांच बड़ी घोषणाएं: अमित जोगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान 5 घोषणाएं की, जिसे लेकर वे पदयात्रा करेंगे और लोगों को अपने अभियान से जोड़ेंगे.

1) 2500 रुपये समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है. खाद और बारदाना निजी व्यापारियों और दलालों से खरीदने किसानों को मजबूर करना, व्यापारियों से कमीशन लेना और 2500 रुपये समर्थन मूल्य की वाह वाही लूटना 'एक हाथ से न्याय का नाटक और दूसरे हाथ से कमीशन का पॉकेट' यही इस सरकार का मॉडल है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है. इसलिए हम किसानों के लिए 3200 रुपये समर्थन मूल्य देने की मांग करते हैं.

2) बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था. 4 men हो गए, एक पाई नहीं दी गयी और शून्य बेरोजगारी का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. एक भृत्य के पोस्ट के लिए लाखों पोस्ट ग्रेजुएट के आवेदन सरकार के फर्जी प्रचार की पोल खोलती है. हम यह मांग करते हैं कि 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में 1.20 लाख रुपये डाले जाएं.

3) गरीबों के लिए आवास नहीं बनाना सबसे बड़ा पाप है. इस पापी सरकार को दूर दुर तक शर्म तक नहीं आ रही है. हम यह मांग करते हैं कि सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपये डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके.

4) अनुसूचित जाति को 16% और जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट हम इस सरकार को नहीं करने देंगे.

5) शराबबंदी को तत्काल मैदानी क्षेत्रों में लागू किया जाए.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी रविवार पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. अमित जोगी ने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने हमारे छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है. पहले एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा तो अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख़्यमंत्री वादाखिलाफी और लूट के रिकॉर्ड को 4 सालों में ही तोड़ने में जोर शोर से लगे हैं.( jccj will take out jogi jan adhikar yatra)

उन्होंने कहा पहले बोनस की वादाखिलाफी, फिर शराबबंदी, नियमतिकरण, आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह देने तक की वादाखिलाफी की सूची बहुत लंबी है. इस प्रकार दोनों राष्ट्रीय दलों पर चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत चरितार्थ होती है. मैं यह मानता हूं कि दोनों दलों को उनके कृत्यों और कुशासन के लिए कोसने से कुछ नहीं होगा. समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने कल को उज्ज्वल बनाने, राजनीति की एक नई व्यवस्था की नींव रखे और क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर अपने विकास को सुनिश्चित करे. 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 350 दिन बाकी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी माह से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी पर दिए बयान को लेकर कवासी लखमा को बीजेपी ने घेरा

अमित जोगी ने कहा " मैं यह घोषणा करता हूं कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 'जोगी जन अधिकार' पदयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित करने जा रही है. मैं स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करूंगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर जाति के लोगों तक अपने विजन को पहुंचाऊंगा. पहले चरण में 'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' 300 किलोमीटर की होगी. राज्य के छह विधानसभा मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर और बिलाईगढ़ से जाएगी और 18 दिसंबर को परम पूजनीय बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वीं जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा के पहले चरण का समापन होगा.

उन्होंने कहा 'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा. 'जोगी जन अधिकार यात्रा' से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी.



अमित जोगी ने की पांच बड़ी घोषणाएं: अमित जोगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान 5 घोषणाएं की, जिसे लेकर वे पदयात्रा करेंगे और लोगों को अपने अभियान से जोड़ेंगे.

1) 2500 रुपये समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है. खाद और बारदाना निजी व्यापारियों और दलालों से खरीदने किसानों को मजबूर करना, व्यापारियों से कमीशन लेना और 2500 रुपये समर्थन मूल्य की वाह वाही लूटना 'एक हाथ से न्याय का नाटक और दूसरे हाथ से कमीशन का पॉकेट' यही इस सरकार का मॉडल है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है. इसलिए हम किसानों के लिए 3200 रुपये समर्थन मूल्य देने की मांग करते हैं.

2) बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था. 4 men हो गए, एक पाई नहीं दी गयी और शून्य बेरोजगारी का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. एक भृत्य के पोस्ट के लिए लाखों पोस्ट ग्रेजुएट के आवेदन सरकार के फर्जी प्रचार की पोल खोलती है. हम यह मांग करते हैं कि 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में 1.20 लाख रुपये डाले जाएं.

3) गरीबों के लिए आवास नहीं बनाना सबसे बड़ा पाप है. इस पापी सरकार को दूर दुर तक शर्म तक नहीं आ रही है. हम यह मांग करते हैं कि सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपये डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके.

4) अनुसूचित जाति को 16% और जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट हम इस सरकार को नहीं करने देंगे.

5) शराबबंदी को तत्काल मैदानी क्षेत्रों में लागू किया जाए.

Last Updated : Nov 14, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.