ETV Bharat / state

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बयान पर JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार - Balodabazar MLA Pramod Sharma

JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक ने बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने विधायक के बयान को लेकर आलोचना की है. JCCJ पार्टी से विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी को भस्मासुर बताया था.

JCCJ spokesperson Bhagwanu Nayak
JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 1:55 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:00 AM IST

रायपुर: JCCJ की अंतरकलह अमित जोगी के बयान के बाद से खुलकर सामने आ गई है. विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर निशाना साधते हुए उन्हें भस्मासुर बता दिया. जिसके बाद JCCJ पार्टी के प्रवक्ता ने विधायत पर तीखा हमला बोला है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जोगी परिवार भस्म नहीं सृजन करता है, नेतृत्व करना सिखाता है, एक नई पहचान दिलाता है. इतिहास साक्षी है जोगी परिवार ने जिनके सिर पर हाथ रखा वो आज राजनीति के शिखर पर है. जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ के कई नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी हैं.

JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार

भगवानू नायक ने कहा सत्ता के लोभ-प्रलोभ, राजनीतिक विद्वेष-वश और दुर्भावना पूर्वक विधायक प्रमोद शर्मा जिसे आज भस्मासुर कह रहे हैं, यह मत भूले कि उसी नेता के सिर पर हाथ रखने से आज वो विधायक बने हैं, अगर विधायकी का इतना ही अहंकार है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा.

पढ़ें: नहीं थम रही जेसीसीजे की अंदरूनी जंग, अमित जोगी की कार्रवाई से पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने खोला मोर्चा

क्या कहा था अमित जोगी ने

अमित जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत में पार्टी के खिलाफ षडयंत्र करने वाले जयचंदों और मीरजाफर पर एक्शन लेने की बात कही थी. अमित जोगी ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि हमें अब पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण की आवश्यकता है, हमें जयचंद और मीर जाफर को आईडेंटिफाई करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना पड़ेगा जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहें हैं.

पढ़ें: सिब्बल के बयान पर बघेल का पलटवार! '15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक से लौट सकते हैं'

विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित पर साधा था निशाना

प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी पर पार्टी का अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अमित जोगी पार्टी के फैसले बाथरूम में बैठकर लेते हैं. विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी को भस्मासुर कहा है.

JCCJ प्रवक्ता ने संभाली कमान

JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा अजीत जोगी ने प्रमोद शर्मा को हमेशा अपने बेटे की तरह माना है. अमित जोगी ने उन्हें भाई की तरह सम्मान दिया है. राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. भगवानू नायक ने कहा प्रमोद शर्मा की जोगी परिवार के विरुद्ध की गई टिप्पणियां स्तरहीन और अमर्यादित हैं. जो एक विधायक के गरिमा के विरुद्ध है. ऐसे शब्दों के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.

रायपुर: JCCJ की अंतरकलह अमित जोगी के बयान के बाद से खुलकर सामने आ गई है. विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर निशाना साधते हुए उन्हें भस्मासुर बता दिया. जिसके बाद JCCJ पार्टी के प्रवक्ता ने विधायत पर तीखा हमला बोला है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जोगी परिवार भस्म नहीं सृजन करता है, नेतृत्व करना सिखाता है, एक नई पहचान दिलाता है. इतिहास साक्षी है जोगी परिवार ने जिनके सिर पर हाथ रखा वो आज राजनीति के शिखर पर है. जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ के कई नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी हैं.

JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार

भगवानू नायक ने कहा सत्ता के लोभ-प्रलोभ, राजनीतिक विद्वेष-वश और दुर्भावना पूर्वक विधायक प्रमोद शर्मा जिसे आज भस्मासुर कह रहे हैं, यह मत भूले कि उसी नेता के सिर पर हाथ रखने से आज वो विधायक बने हैं, अगर विधायकी का इतना ही अहंकार है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा.

पढ़ें: नहीं थम रही जेसीसीजे की अंदरूनी जंग, अमित जोगी की कार्रवाई से पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने खोला मोर्चा

क्या कहा था अमित जोगी ने

अमित जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत में पार्टी के खिलाफ षडयंत्र करने वाले जयचंदों और मीरजाफर पर एक्शन लेने की बात कही थी. अमित जोगी ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि हमें अब पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण की आवश्यकता है, हमें जयचंद और मीर जाफर को आईडेंटिफाई करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना पड़ेगा जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहें हैं.

पढ़ें: सिब्बल के बयान पर बघेल का पलटवार! '15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक से लौट सकते हैं'

विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित पर साधा था निशाना

प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी पर पार्टी का अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अमित जोगी पार्टी के फैसले बाथरूम में बैठकर लेते हैं. विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी को भस्मासुर कहा है.

JCCJ प्रवक्ता ने संभाली कमान

JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा अजीत जोगी ने प्रमोद शर्मा को हमेशा अपने बेटे की तरह माना है. अमित जोगी ने उन्हें भाई की तरह सम्मान दिया है. राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. भगवानू नायक ने कहा प्रमोद शर्मा की जोगी परिवार के विरुद्ध की गई टिप्पणियां स्तरहीन और अमर्यादित हैं. जो एक विधायक के गरिमा के विरुद्ध है. ऐसे शब्दों के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.