रायपुर: . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सीएचओ भर्ती पर विवाद को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव (JCCJ protested outside Health Ministers bungalow in raipur) किया. जेसीसीजे के साथ ही अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट पर विरोध जताया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि बिना CHO की परीक्षा 5 अगस्त को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र और अंतिम मेरिट सूची जारी की गई. जिसमें लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम ही नहीं है और मेरिट सूची में आलाअधिकारियों ने भारी लापरवाही की है. प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि मेरिट लिस्ट सुधारकर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दें.
क्या है पूरा मामला ?: अजित जोगी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सीएचओ भर्ती (CHO exam) करने के लिए हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 800 पदों की भर्ती के लिए लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लेकिन इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका नहीं दिया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर 5 अगस्त को परीक्षा केन्द्र एवं मेरिट सूची (CHO Merit Lis) जारी किया गया है. जिसमें लगभग 75 प्रतिशत अभ्यार्थियों के नाम ही नहीं है."
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने देने की मांग: साथ ही मेरिट सूची में आला अधिकारियों द्वारा भारी लापरवाही बरती गई. इसलिए सभी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिल पाई है. हमारी मांग है कि परीक्षा को स्थगित कर पुनर्विचार कर सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका दिया जाए."
यह भी पढ़ें: रायपुर में छछानपैरी के ग्रामीणों ने क्यों किया थाने का घेराव ?
धांधली के लगे आरोप: JCCJ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि "आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा काम हुआ है. NHM द्वारा 700 में से 700 पूर्णांक देकर कुछ छात्र छात्राओं को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके विरोध में आज हम सभी यहां आये (NHM exam) हैं और टीएस बाबा से हम लोग यह मांग करना चाहते हैं कि CHO की परीक्षा जो कल होने जा रही है. उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए. क्योंकि इससे हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा."
युवा मोर्चा नेता नज़ीब ने कहा कि "हमारी सिर्फ एक सूत्रीय मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस तरह की लापरवाही पर नकल कसें और ऐसे लोगों को आप जेल भिजवाएं. साथ ही आज के आज ही इस परीक्षा को रद्द करवाएं.
NHM की लापरवाही उजागर: युवा नेता अजय देवांगन ने कहा "नर्सिग छात्र स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है. जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग मनमानी कर गलत तरीके से भर्ती परीक्षा आयोजित कर रही हैं. जिसमें NHM की लापरवाही के कारण कुछ छात्र छात्राओं को लाभ पहुंचाने के लिये 700 पूर्णांक बनाकर अधिक नंबर एवं 100% मे 100% दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 700 पूर्णांक दिया गया है."