रायपुरः छत्तसीगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. JCC (J) ने इसे घोषणा पत्र न कहकर संकल्प पत्र बताया है.
अपने संकल्प पत्र में JCC (J) संकल्प पत्र में कहा है:-
- वार्ड में शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना.
- स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत रोजगार दिलाना
- सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन
- दिन में सबके घर कम से कम 4 घंटे स्वच्छ पेयजल देना
- सभी साइन बोर्ड में छत्तीसगढ़ी भाषा को अनिवार्य कराना
- वार्ड सभा को ग्राम सभा की तर्ज पर अधिकार दिया जाएगा
- 1500 रुपये मासिक पेंशन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना
- प्रत्येक 100 घरों के लिए एक स्वास्थ्य सेवक की पदस्थापना
- राज्य और केंद्र से संबंधित अन्य स्थानीय मुद्दे
इन सभी मुद्दों को लेकर पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी JCC (J) निकाय चुनाव में जनता के सामने जाएगी.