रायपुर: सड्डू इलाके के श्मशान घाट में अधजली लाशों को कुत्तों द्वारा खाने का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि प्रशासन ने इसे भ्रामक जानकारी फैलाने वाला वीडियो बताया और दो युवकों पर FIR दर्ज की गई थी. नगर निगम ने भी इस वीडियो को फर्जी वीडियो बताया है. अब यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पहुंच गया है.जेसीसीजे के प्रदीप साहू ने बताया कि पिछले दिनों सड्डू इलाके में श्मशान घाट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नगर निगम प्रशासन झूठा साबित कर रहा है.
जेसीसी(जे) ने आरोप लगाया कि मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है और प्रशासन अंतिम संस्कार भी सही ढंग से नहीं कर रहा है. प्रदीप साहू ने कहा कि इस मामले में हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिकायत की है. इस शिकायत पत्र में हमने मांग की है कि कोविड-प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर श्मशान घाट में अधजली लाशों को छोड़ने वाले अफसरों पर FIR दर्ज की जाए और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई हो.
रायपुर में अधजली लाश को खा रहे कुत्ते, नगर निगम ने वायरल वीडियो को बताया फर्जी दो युवकों पर FIR
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
साहू ने कहा 5 दिन पहले रायपुर के सड्डू क्षेत्र के श्मशान घाट से अधजले शवों को कुत्ते खा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहां मौजूद ग्रामीण इस वीडियो के माध्यम से इस समस्या का जिक्र कर रहे हैं. ग्रामीणों में इसे लेकर गुस्सा है. ऐसी स्थिति में दो युवकों ने जब मामला उठाया तो उनके खिलाफ भी FIR दर्ज कर दी गई. हमने दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.