ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए जेसीसी (जे) ने फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम - जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने गुरुवार को नगरीय निकाय चुनाव के 4800 में से लगभग 2000 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट में इसका खुलासा किया है.

JCC (J) names finalists for urban body elections
नगरीय निकाय चुनाव के लिए जेसीसी(जे) ने अपने प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:10 AM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव मंडल ने नगरीय निकाय चुनाव के 4800 में से लगभग 2000 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं जबकि बचे प्रत्याशियों के नाम तीन चरणों में 6 दिसंबर से पहले घोषित कर दिए जाएंगे.

  • (1)शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना,
    (2) स्थानीय लोगों को 100% रोज़गार देना,
    (3) सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन,
    (4) दिन में सबके घर में 4 घंटे स्वच्छ पेयजल,
    (5) सभी साइनबोर्ड में छत्तीसगढ़ी को अनिवार्य करना,
    (6) #वार्ड_सभा को #ग्राम_सभा की तर्ज पर सम्पूर्ण अधिकार देना;

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जेसीसी (जे) नगरीय निकाय चुनाव में 7 बिंदुओं को लेकर जनता के बीच आएगी. इसके लिए वे 7 बिन्दुओं के लिए शपथ पत्र भी भरेगी.

  • (7) ₹1500 मासिक पेन्शन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना-

    को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।@jantacongressj को पूरा विश्वास है कि #छत्तीसगढ़_महतारी से प्यार करने वाले सभी लोग- जिन्होंने 2018 में @BJP4CGState और 2019 में @INCChhattisgarh को नकार दिया है- हमें इस बार 82 साल

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये हैं 7 बिंदु-

अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि जेसीसी(जे) को पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी से प्यार करने वाले सभी लोग, जिन्होंने 2018 में भाजपा और 2019 में कांग्रेस को नकार दिया है. वो 82 साल के चुनावी इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण स्वराज स्थापित करने का अवसर जेसीसी(जे) को देंगे ताकि वास्तव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बन सके.

पढ़े:आदमी को फर्जी महिला नक्सली बना चिल्लाते थे 'कामरेड दीदी-कामरेड दीदी'

उन्होंने कहा कि हल चलाता किसान इस बार छत्तीसगढ़ के नगर के हर घर आपका आशीर्वाद लेने पहुंचेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमसे लूटे पैसों की जगह वसूलों को महत्व देकर सोच समझकर सही चयन करेंगे.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव मंडल ने नगरीय निकाय चुनाव के 4800 में से लगभग 2000 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं जबकि बचे प्रत्याशियों के नाम तीन चरणों में 6 दिसंबर से पहले घोषित कर दिए जाएंगे.

  • (1)शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना,
    (2) स्थानीय लोगों को 100% रोज़गार देना,
    (3) सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन,
    (4) दिन में सबके घर में 4 घंटे स्वच्छ पेयजल,
    (5) सभी साइनबोर्ड में छत्तीसगढ़ी को अनिवार्य करना,
    (6) #वार्ड_सभा को #ग्राम_सभा की तर्ज पर सम्पूर्ण अधिकार देना;

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जेसीसी (जे) नगरीय निकाय चुनाव में 7 बिंदुओं को लेकर जनता के बीच आएगी. इसके लिए वे 7 बिन्दुओं के लिए शपथ पत्र भी भरेगी.

  • (7) ₹1500 मासिक पेन्शन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना-

    को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।@jantacongressj को पूरा विश्वास है कि #छत्तीसगढ़_महतारी से प्यार करने वाले सभी लोग- जिन्होंने 2018 में @BJP4CGState और 2019 में @INCChhattisgarh को नकार दिया है- हमें इस बार 82 साल

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये हैं 7 बिंदु-

अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि जेसीसी(जे) को पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी से प्यार करने वाले सभी लोग, जिन्होंने 2018 में भाजपा और 2019 में कांग्रेस को नकार दिया है. वो 82 साल के चुनावी इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण स्वराज स्थापित करने का अवसर जेसीसी(जे) को देंगे ताकि वास्तव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बन सके.

पढ़े:आदमी को फर्जी महिला नक्सली बना चिल्लाते थे 'कामरेड दीदी-कामरेड दीदी'

उन्होंने कहा कि हल चलाता किसान इस बार छत्तीसगढ़ के नगर के हर घर आपका आशीर्वाद लेने पहुंचेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमसे लूटे पैसों की जगह वसूलों को महत्व देकर सोच समझकर सही चयन करेंगे.

Intro: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है। वही आज केंद्रीय चुनाव मंडल ने 2019 नगरी निकाय चुनाव के 4800 में से लगभग 2000 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम फ़ाइनल कर दिए है। । शेष प्रत्याशियों के नाम तीन चरणों में 6 दिसम्बर पहले घोषित कर दिए जाएंगे।

जेसीसीजे नगरी निकाय चुनाव में 7 बिंदुओं को लेकर जनता के बीच जाएगी साथ ही इसके लिए वह इन बिन्दुओ के लिए शपथ पत्र भी भरेगी

(1)शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना,
(2) स्थानीय लोगों को 100% रोज़गार देना,
(3) सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन,
(4) दिन में सबके घर में 4 घंटे स्वच्छ पेयजल देना,
(5) सभी साइनबोर्ड में छत्तीसगढ़ी को अनिवार्य करना,
(6) वार्ड सभा को ग्राम सभा की तर्ज पर सम्पूर्ण अधिकार देना
(7) 1500 रुपए मासिक पेन्शन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना


Body:अमित जोगी ने सोशल मीडिया में जानकरी देते हुए लिखा की जेसीसीजे को पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी से प्यार करने वाले सभी लोग जिन्होंने 2018 में भाजपा और 2019 में कांग्रेस को नकार दिया है हमें इस बार 82 साल के चुनावी इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण स्वराज स्थापित करने का अवसर देगी ताकि वास्तव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बन सके। @jantacongressj का हल चलाता किसान इस बार छत्तीसगढ़ के नगर के हर घर आपका आशीर्वाद लेने पहुँचेगा।मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमसे लूटे पैसों की जगह वसूलों को महत्व देकर सोच समझकर सही चयन करेंगे।
Conclusion:कृपया एक बार Photo चेक कर ले।
Last Updated : Nov 29, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.