रायपुर: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad in Bay of Bengal) से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक हुई है. जवाद चक्रवाती तूफान के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक बादल और बारिश की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने और अधिकतम तापमान में कमी भी हो सकती है.
4 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश पहुंचने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि जवाद चक्रवात (Cyclone Jawad) या तूफान के चलते 1 और 2 दिसंबर को अंडमान और निकोबार दीप समूह में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह 3 और 4 दिसंबर को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में 3 से 5 दिसंबर तक तटीय ओडिशा के ऊपर 4 और 5 दिसंबर को गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को चक्रवाती तूफान जवाद का असर उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में पहुंचने की संभावना है.
Weather Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना
बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उससे लगे अंडमान सागर के ऊपर बना है. यह पश्चिम, उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ 2 दिसंबर को दक्षिण पूर्व और उससे लगे, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में केंद्रित है. उसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान प्रबल होकर बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती तूफान जवाद के रूप में बदलने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और प्रबल होकर उत्तर आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट के करीब 4 दिसंबर की सुबह पहुंचने की संभावना है.