रायपुर : लोकसभा चुनाव के वोटों की गणना जारी है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को काउंटिंग की जा रही है.
LIVE UPDATE
07.10 बजे
- कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की.
5.25 बजे
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले जीते
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू जीते.
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
4.36 बजे
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले जीते
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू आगे.
4 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू आगे.
3 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू आगे.
02.40 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू आगे.
01.24 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू आगे.
12.30 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
12 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
11.30 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
11 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
10.30 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
10.00 बजे तक
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
- कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे आगे.
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
9:30 बजे तक
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
9 बजे तक
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे
- महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू आगे
- जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगले आगे
रायपुर: लोकसभा चुनाव के वोटों की मतगणना जारी है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को काउंटिंग जारी है. मतदानकर्मी सबसे पहले वीवीपैट मशीन की गणना करेंगे. इस कार्य में आधे घंटे से अधिक का समय लगने पर ईवीएम से भी समानांतर काउंटिंग की जाएगी. शाम तक की 11 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
जांजगीर-चांपा लोकसभा
जांजगीर-चांपा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 64 हजार 113 है. 9 लाख 31 हजार 94 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग के 25 और 16 हजार 34 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं 2173 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 18 लाख 95 हजार 232 मतदाताओं ने वोट किया.
कोरबा लोकसभा
कोरबा लोकसभा क्षेत्र पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 58 हजार 198 है. 7 लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं. कोरबा में 2008 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 15 लाख सात हजार 779 मतदाताओं ने वोट किया.
महासमुंद लोकसभा
महासमुंद में कुल प्रत्याशी- 13, वोटर्स की संख्या- 1632963, पुरुष मतदाता- 810784, महिला मतदाता- 822158 अन्य मतदाता- 21 इसमें थर्ड जेंडर शामिल हैं, कुल पोलिंग बूथ- 2140 बनाए गए थे.
किसके सामने कौन
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गुहाराम अजगले के सामने कांग्रेस के रवि भारद्वाज हैं. वहीं कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के सामने कांग्रेस के ज्योत्सना महंत और महासमुंद लोकसभा सीट पर भाजपा के चुन्नीलाल साहू के सामने कांग्रेस के धनेंद्र साहू हैं.