ETV Bharat / state

टूलकिट केस में सियासी उबाल: रायपुर में बीजेपी नेताओं का थाने के सामने विरोध प्रदर्शन - Former Minister Brijmohan Agrawal

टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी नेताओं ने शनिवार को इस मामले में जेल भरो आंदोलन किया. इसके तहत बीजेपी नेताओं ने रायपुर के थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

raipur bjp leaders protest and jail bharo andolan
टूल किट केस में बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में लगातार सियासत जारी है. टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस मामले में शनिवार को बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया. जिसके तहत बीजेपी नेताओं ने रायपुर के थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टूलकिट केस में बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव अपनी गिरफ्तारी देने राजधानी के सिविल लाइन थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए.

ट्वीट को रिट्वीट करना पड़ा भारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टूलकिट मामले को लेकर एक ट्वीट को रिट्वीट किया था. जिसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. NSUI ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

LIVE: टूलकिट और एफआईआर के विरोध में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन

सिविल लाइन थाने पहुंचे बीजेपी नेता

शनिवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अपनी गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुंचा. नेताओं ने पुलिस से बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. इसके बाद नारेबाजी करते हुए वह धरने पर बैठ गए. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'कोरोना के इस कठिन परिस्थिति मोदी सरकार लोगों को कोरोना से बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसे समय में भी राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को बदनाम करने के साथ ही देश को बदनाम कर रहे हैं'.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में लगातार सियासत जारी है. टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस मामले में शनिवार को बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया. जिसके तहत बीजेपी नेताओं ने रायपुर के थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टूलकिट केस में बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव अपनी गिरफ्तारी देने राजधानी के सिविल लाइन थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए.

ट्वीट को रिट्वीट करना पड़ा भारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टूलकिट मामले को लेकर एक ट्वीट को रिट्वीट किया था. जिसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. NSUI ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

LIVE: टूलकिट और एफआईआर के विरोध में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन

सिविल लाइन थाने पहुंचे बीजेपी नेता

शनिवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अपनी गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुंचा. नेताओं ने पुलिस से बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. इसके बाद नारेबाजी करते हुए वह धरने पर बैठ गए. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'कोरोना के इस कठिन परिस्थिति मोदी सरकार लोगों को कोरोना से बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसे समय में भी राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को बदनाम करने के साथ ही देश को बदनाम कर रहे हैं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.