ETV Bharat / state

प्रगति कॉलेज में 'जागो वोटर' का आयोजन, मतदान के लिए दिलाई शपथ - जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रगति महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

'जाबो बोटर' का आयोजन
'जाबो बोटर' का आयोजन
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:01 PM IST

रायपुर: स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रायपुर के प्रगति कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम "जागो वोटर" के तहत जानकारियां दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन के निर्देश पर युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया.

Jabo boaters organized in Pragati College
मतदान के लिए दिलाई शपथ

प्रगति महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने नगर विकास में उनके मत की महत्ता की बारीकी को समझा. लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा और समन्वयक डॉ. कामिनी बावनकर ने कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को विस्तार से जानकारी दी.

मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई

Jabo boaters organized in Pragati College
'जाबो बोटर' का आयोजन

इस दौरान कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी बावनकर ने फ्लोर गेम के जरिए खेल-खेल में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं एपीओ चुन्नी लाल शर्मा ने मतदाताओं को मतदान से जुड़ी सभी जानकारी रोचक ढंग से बतायी. साथ ही कॉलेज स्टाफ और कॉलेज के युवा मतदाताओं को 21 दिसंबर को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई.

रायपुर: स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रायपुर के प्रगति कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम "जागो वोटर" के तहत जानकारियां दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन के निर्देश पर युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया.

Jabo boaters organized in Pragati College
मतदान के लिए दिलाई शपथ

प्रगति महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने नगर विकास में उनके मत की महत्ता की बारीकी को समझा. लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा और समन्वयक डॉ. कामिनी बावनकर ने कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को विस्तार से जानकारी दी.

मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई

Jabo boaters organized in Pragati College
'जाबो बोटर' का आयोजन

इस दौरान कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी बावनकर ने फ्लोर गेम के जरिए खेल-खेल में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं एपीओ चुन्नी लाल शर्मा ने मतदाताओं को मतदान से जुड़ी सभी जानकारी रोचक ढंग से बतायी. साथ ही कॉलेज स्टाफ और कॉलेज के युवा मतदाताओं को 21 दिसंबर को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई.

Intro:रायपुर स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रायपुर के प्रगति कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदान की महत्ता को बताने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "जाबो बोटर" के तहत चुनावी पाठशाला का आयोजन प्रगति महाविद्यालय में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिवअनंत तायल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को प्रेरित करने यह आयोजन किया गया।
Body:प्रगति महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने नगर विकास में उनके मत की महत्ता की बारीकी को समझा। लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा और समन्वयक डॉ. कामिनी बावनकर ने कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नव मतदाताओं ने निर्वाचन से जुड़े अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त किए। कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी बावनकर ने फ्लोर गेम के जरिए खेल-खेल में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। ए.पी.ओ. चुन्नी लाल शर्मा ने मतदाताओं को मतदान से जुड़ी सभी जानकारी रोचक ढंग से बताते हुए उपस्थित कॉलेज स्टाफ और कॉलेज के युवा मतदाता को 21 दिसंबर को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। Conclusion:इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने भी अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आश्वस्त भी किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित होगा।


रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.