ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड, इस्पात कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई - एनआर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल

Income Tax Department Raids In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बुधवार को आईटी की रेड पड़ी है. यह छापेमारी इस्पात कोयला कारोबारियों के यहां हुई है. टीम ने एनआर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और रायपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी है. यह कार्रवाई अभी चार दिन जारी रहने के संकेत है.

income tax department raids in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:00 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा ( Income Tax Department Raids In Chhattisgarh) है. इस टीम में 60 से अधिक आयकर अफसर शामिल हैं. सभी बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में छापे की कार्रवाई शुरू की है. टीम ने एनआर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और रायपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी है. इनके अलावा बिलासपुर के रियल स्टेट कारोबारी बजरंग महावीर अग्रवाल, रायगढ़ गजानंद नगर के ही कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी कार्रवाई जारी है. ये छापे पिछले पखवाड़े मारे गए छापों में मिले इनपुट के आधार पर पड़े हैं. (It Raids At Traders Houses In Chhattisgarh)

यह भी पढ़ें: सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी

सूर्यकांत तिवारी की हिस्सेदारी: आयकर की टीम कई जगहों पर एक साथ दबिश दी है. टीम ने जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालि जोगेंदर के भाई रिंटू सिंह के रायपुर स्थित घर पर भी जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि आयकर अफसर जब वहां पहुंचे तो मकान में ताला लगा था. परिजनों को बुलाकर जांच शुरू की गई. जय अंबे में सूर्यकांत तिवारी की भी हिस्सेदारी की बात सामने आ रही है. उधर बिलासपुर ईदगाहभाटा निवासी बजरंग, महावीर अग्रवाल के यहां भी जांच चल रही है. इनका रियल स्टेट, तेंदूपत्ता और राइस मिलिंग का बड़ा कारोबार है.


कारोबारियों के सीए के घर भी पहुंची आईटी: आईटी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इन कारोबारियों के साथ उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां भी जांच और पूछताछ हो रही है. बीते तीन से पांच वर्षों के आईटी रिटर्न, कच्चे और उत्पादित माल का वेरिफिकेशन, खरीदी बिक्री, वेतन भत्तों और ज्वेलरी, शेयरों में इन्वेस्टमेंट, लॉकर्स आदि को भी खंगाला जा रहा है. यह कार्रवाई अभी चार दिन जारी रहने के संकेत है. इस जांच में किसी अन्य फर्मों का लिंक मिलने पर जांच के लिए अफसरों की कुछ और टीमें स्टैंड बाय में रखा गया है.

इधर ईडी पहुंची सक्ति जिला: बुधवार को एक ओर जहां आईटी की छापेमार कार्रवाई चल ही रही थी कि ईडी ने भी दबिश दे दिया. बुधवार दोपहर ईडी की टीम ने स्वर्ण भूमि परिसर निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल और प्रतीक जिंदल के घरों में भी दबिश दी है. श्याम सुंदर सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. उनका लोहा, कोयले का कारोबार है. सूत्रों ने बताया कि ईडी अफसर सक्ती, रायपुर और अंबिकापुर के ठिकानों में जांच कर रही है. दो माह पहले जिला बने सक्ती में पहली बार ईडी की टीम ने छापा मारा है. (ED Raid in Shakti)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा ( Income Tax Department Raids In Chhattisgarh) है. इस टीम में 60 से अधिक आयकर अफसर शामिल हैं. सभी बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में छापे की कार्रवाई शुरू की है. टीम ने एनआर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और रायपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी है. इनके अलावा बिलासपुर के रियल स्टेट कारोबारी बजरंग महावीर अग्रवाल, रायगढ़ गजानंद नगर के ही कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी कार्रवाई जारी है. ये छापे पिछले पखवाड़े मारे गए छापों में मिले इनपुट के आधार पर पड़े हैं. (It Raids At Traders Houses In Chhattisgarh)

यह भी पढ़ें: सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी

सूर्यकांत तिवारी की हिस्सेदारी: आयकर की टीम कई जगहों पर एक साथ दबिश दी है. टीम ने जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालि जोगेंदर के भाई रिंटू सिंह के रायपुर स्थित घर पर भी जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि आयकर अफसर जब वहां पहुंचे तो मकान में ताला लगा था. परिजनों को बुलाकर जांच शुरू की गई. जय अंबे में सूर्यकांत तिवारी की भी हिस्सेदारी की बात सामने आ रही है. उधर बिलासपुर ईदगाहभाटा निवासी बजरंग, महावीर अग्रवाल के यहां भी जांच चल रही है. इनका रियल स्टेट, तेंदूपत्ता और राइस मिलिंग का बड़ा कारोबार है.


कारोबारियों के सीए के घर भी पहुंची आईटी: आईटी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इन कारोबारियों के साथ उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां भी जांच और पूछताछ हो रही है. बीते तीन से पांच वर्षों के आईटी रिटर्न, कच्चे और उत्पादित माल का वेरिफिकेशन, खरीदी बिक्री, वेतन भत्तों और ज्वेलरी, शेयरों में इन्वेस्टमेंट, लॉकर्स आदि को भी खंगाला जा रहा है. यह कार्रवाई अभी चार दिन जारी रहने के संकेत है. इस जांच में किसी अन्य फर्मों का लिंक मिलने पर जांच के लिए अफसरों की कुछ और टीमें स्टैंड बाय में रखा गया है.

इधर ईडी पहुंची सक्ति जिला: बुधवार को एक ओर जहां आईटी की छापेमार कार्रवाई चल ही रही थी कि ईडी ने भी दबिश दे दिया. बुधवार दोपहर ईडी की टीम ने स्वर्ण भूमि परिसर निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल और प्रतीक जिंदल के घरों में भी दबिश दी है. श्याम सुंदर सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. उनका लोहा, कोयले का कारोबार है. सूत्रों ने बताया कि ईडी अफसर सक्ती, रायपुर और अंबिकापुर के ठिकानों में जांच कर रही है. दो माह पहले जिला बने सक्ती में पहली बार ईडी की टीम ने छापा मारा है. (ED Raid in Shakti)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.