रायपुरः छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से ही कई इलाकों में चक्रवात और द्रोणिका का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत दिए हैं. प्रदेश में इन दिनों तापमान में भी कुछ गिरावट भी देखी जा रही है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. द्रोणिका और चक्रवात की वजह से पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है. जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
आज हो सकती है चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने चक्रीय चक्रवाती घेरा की दी जानाकारी
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी कर्नाटक के ऊपर 0.9 किलोमीटर पर स्थित है. यहीं से एक द्रोणिका दक्षिण केरल तक इसी ऊंचाई तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम द्रोणिका पंजाब से असम तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसका असर देखने को मिल रहा है.