रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में अपने कार्यकाल का चौथा (Chhattisgarh Budget 2022) बजट सदन के पटल पर रखेंगे. अनुमान है कि एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट 2022-23 के लिए पेश किया जाएगा.
विपक्ष ने विधायक छन्नी को गेट पर ही रोके जाने का उठाया मुद्दा
तीसरे दिन सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायक छन्नी साहू को गेट पर ही रोके जाने का मुद्दा उठाया. विपक्ष का कहना था कि विधायक अपनी स्कूटी से विधानसभा पहुंचीं. उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया. इस पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक हुई.
यह भी पढ़ें : chhattisgarh assembly budget session 2022: गोबर का बना बैग लेकर पहुंचे बघेल
विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से की शांति बनाये रखने की अपील
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सभी सदस्यों को रोकते हुए कहा कि विधानसभा की नियमावली सभी सदस्यों को पता है. सभी सदस्यों को कार पास जारी किया गया है. दोपहिया वाहन के लिए गेट क्रमांक एक निश्चित किया गया है. अगर विधायक नियम की अवहेलना करते हैं तो कोई भी सदस्य क्षम्य नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिर प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो सका.