रायपुर: भारतीय बैडमिंटन संघ ने नवीनतम राष्ट्रीय वरीयता सूची जारी है. जिसमें रायपुर के ईशान भटनागर ने कमाल किया है. ईशान भटनागर बालक वर्ग युगल एवं मिश्रित युगल में देश के प्रथम वरीयता के खिलाड़ी बन गये हैं.
ईशान ने मिश्रित युगल में गोवा की तनिशा क्रेस्टो के साथ मिलकर कुल 1122 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं बालक युगल मे तेलंगाना के विष्णुवर्धन गौड़ के साथ मिलकर कुल 1764 अंक प्राप्त कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने ईशान की उपलब्धियों पर उसे शुभकामनाएं दी हैं.