रायपुर: उत्तर प्रदेश के बरेली में 18 से 23 फरवरी तक अखिलेश दास गुप्ता स्मारक ऑल इंडियन सीनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ रायपुर के ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने जीत हासिल की.
छत्तीसगढ़ रायपुर के ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने संजय श्रीवास्तव और अनुष्का पारेख की जोड़ी को मात्र 38 मिनट में 21-17,21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
पढ़ें- पैरा एथलीट देवेश देवांगन का क्या है नया मिशन, ETV भारत से की चर्चा
ईशान भटनागर बने देश के प्रथम वरीयता खिलाड़ी
आपको बता दें कि भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से जारी नवीनतम राष्ट्रीय वरीयता सूची में रायपुर के ईशान भटनागर देश के प्रथम वरीयता के खिलाड़ी बन गए हैं. ईशान को 19 वर्ग आयु समूह बालक वर्ग युगल और मिश्रित युगल के लिए प्रथम वरीयता दी गई है.