रायपुर: नारायणपुर जिले के कडेनार कैम्प में ITBP के जवानों के बीच हुए आपसी गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई है. वहीं दो जवान घायल है.
नक्सल DIG देवनाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल जवानों की हालात ठीक है. वहीं गोलीबारी की घटना को लेकर कहा कि इसकी जांच होगी, फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना की असली वजह क्या है.
उन्होंने बताया कि जहां घटना हुई है वह क्षेत्र काफी अंदर है. उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर कनेक्टिविटी की परेशानी है. जिसके कारण वे ज्यादा अच्छे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि मारे गए जवानों में से 3 जवान पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं एक जवान हिमाचल प्रदेश, एक जवान पंजाब और एक जवान केरल का है. वहीं घायल हुए जवान केरल और राजस्थान के हैं.
पश्चिम बंगाल के जवान मसुदुल रहमान ने फायरिंग की थी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग महेंद्र सिंह, सुरजीत सरकार, दलजीत सिंह, विश्वनाथ महतो और बिजिश ने की थी.
पढ़े: रायपुर में फांसी के फंदे से झूलती मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
वहीं घायल जवान उल्लास और सीताराम दून का इलाज जारी है.