रायपुर: राजधानी के खमतराई से ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने एक इंटरस्टेट आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरविंदर सिंह है, जो पंजाब का रहने वाला है. आरोपी 19 जून 2023 को धनपुरी के पास सड़क पर खड़ी ट्रक को चोरी करके फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार किया है. चोरी के ट्रक की कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की है.
क्या है ट्रक चोरी का पूरा मामला: पीड़ित विकास एशानी ने खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि भनपुरी रिंग रोड नंबर स्थित 2 में एमपी गुजरात रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के नाम से उसका फर्म है. उस फर्म का संचालक है. ट्रक का मालिक मोहम्मद इब्राहिम सिद्धीकी, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है. उस ट्रक का ड्राइवर जितेंद्र यादव है. 19 जून को ट्रक ड्राइवर जितेंद्र यादव ने ट्रक में लदे सामान को खाली करके ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई के पास सर्विस रोड में पार्क कर दिया था. 20 जून की सुबह ट्रक ड्राइवर जितेंद्र यादव वहां पहुंचा, तो वहां से ट्रक गायब हो चुका था. जिसके बाद खमतराई पुलिस थाना में ट्रक चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
ट्रक चोरी होने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. साथ ही आसपास के लोगों से ट्रक चोरी के संबंध में पूछताछ की गई. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महासमुंद जिले के सरायपाली से चोरी की ट्रक को बरामद कर लिया है. - सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी, खमतराई
खमतराई पुलिस थाना की टीम और एंटी क्राइम एंड साइवर यूनिट की संयुक्त टीम ने मामले की छानबीन की. जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर सरायपाली से चोर को गिरफ्तार किया है. ट्रक चोरी करने वाला आरोपी हरविंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है.