ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय ने पुरखौती मुक्तांगन में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रायपुर में तीन केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने एक साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाया. खास बात यह रही कि स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अभिभावकों ने भी योग में हिस्सा लिया.

International Yoga Day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 2:08 PM IST

रायपुर: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. हर दिन छात्रों को ऑनलाइन प्राणायाम, आसन सहित कई गतिविधियां कराई गई. मंगलवार को विश्व योग दिवस पर प्राचार्य बी एस अहिरे के मार्गदर्शन में पुरखौती मुक्तांगन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. जिसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक और दो के साथ ही केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर के 300 बच्चों ने एक साथ योग किया.

छात्रों और शिक्षकों ने लिया हिस्सा: सुबह 6.50 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ. करीब 45 मिनट बच्चों ने योगासन और प्राणायाम किया. इस कार्यक्रम में 150 बच्चे और बच्चियां शामिल हुए. सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग दिवस के प्रतीक चिह्नों वाले टीशर्ट दिए गए. अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : बीजेपी के दिग्गजों ने किया योग

राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. उदय शंकर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के उपायुक्त विनोद कुमार ने की. उपायुक्त विनोद कुमार ने छात्रों को योग का महत्त्व बताया. उन्होंने छात्रों के अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की. आधुनिक जीवन शैली में योग की उपयोगिता को समझने और स्वीकारने पर जोर दिया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

रायपुर: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. हर दिन छात्रों को ऑनलाइन प्राणायाम, आसन सहित कई गतिविधियां कराई गई. मंगलवार को विश्व योग दिवस पर प्राचार्य बी एस अहिरे के मार्गदर्शन में पुरखौती मुक्तांगन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. जिसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक और दो के साथ ही केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर के 300 बच्चों ने एक साथ योग किया.

छात्रों और शिक्षकों ने लिया हिस्सा: सुबह 6.50 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ. करीब 45 मिनट बच्चों ने योगासन और प्राणायाम किया. इस कार्यक्रम में 150 बच्चे और बच्चियां शामिल हुए. सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग दिवस के प्रतीक चिह्नों वाले टीशर्ट दिए गए. अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : बीजेपी के दिग्गजों ने किया योग

राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. उदय शंकर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के उपायुक्त विनोद कुमार ने की. उपायुक्त विनोद कुमार ने छात्रों को योग का महत्त्व बताया. उन्होंने छात्रों के अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की. आधुनिक जीवन शैली में योग की उपयोगिता को समझने और स्वीकारने पर जोर दिया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Last Updated : Jun 21, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.