ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन में उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण के लिए निर्देश जारी - राशन वितरण के लिए निर्देश जारी

रायपुर में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राशन बांटा जाए.

amarjeet bhagat
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:52 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की दुकानों से अप्रैल माह के राशन वितरण के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार टोकन, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षात्मक उपायों के साथ राशन वितरण किया जाएगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

राशन वितरण की व्यवस्था

आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में लाॅकडाउन लगाते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न और अन्य सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए परिवहन, भण्डारण, वितरण, लोडिंग-अनलोडिंग और उससे संबंधित सहायक गतिविधियों, जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकानें/भण्डारगृह और उसमें लगे हुए व्यक्तियों का संचालन शामिल है. आने वाले दिनों में अप्रैल 2021 का राशन वितरित कराया जाएगा.

रायपुर: लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन

खाद्यान्न वितरण को लेकर निर्देश

  • उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए भौगोलिक क्षेत्र जैसे वार्ड/मोहल्ला/ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर नियंत्रित तरीके से राशन वितरण किया जाए.
  • उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य.
  • हितग्राहियों का मास्क पहनना अनिवार्य और उनके खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन सुनिश्चित करते हुए कतारबद्ध कराकर खाद्यान्न वितरण किया जाए.
  • वितरण के समय हितग्राहियों के सैनिटाइजेशन के लिए उचित मूल्य की दुकानों में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों और भण्डारगृहों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काम किया जाए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की दुकानों से अप्रैल माह के राशन वितरण के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार टोकन, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षात्मक उपायों के साथ राशन वितरण किया जाएगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

राशन वितरण की व्यवस्था

आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में लाॅकडाउन लगाते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न और अन्य सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए परिवहन, भण्डारण, वितरण, लोडिंग-अनलोडिंग और उससे संबंधित सहायक गतिविधियों, जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकानें/भण्डारगृह और उसमें लगे हुए व्यक्तियों का संचालन शामिल है. आने वाले दिनों में अप्रैल 2021 का राशन वितरित कराया जाएगा.

रायपुर: लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन

खाद्यान्न वितरण को लेकर निर्देश

  • उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए भौगोलिक क्षेत्र जैसे वार्ड/मोहल्ला/ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर नियंत्रित तरीके से राशन वितरण किया जाए.
  • उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य.
  • हितग्राहियों का मास्क पहनना अनिवार्य और उनके खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन सुनिश्चित करते हुए कतारबद्ध कराकर खाद्यान्न वितरण किया जाए.
  • वितरण के समय हितग्राहियों के सैनिटाइजेशन के लिए उचित मूल्य की दुकानों में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों और भण्डारगृहों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काम किया जाए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.