ETV Bharat / state

चूचूहियापारा अंडर ब्रिज निर्माण की वजह से ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

अंडर ब्रिज में बॉक्स स्थापित करने के काम के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा

ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:48 AM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित और आवागमन सुविधा के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. वहीं इस फाटक पर चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक लेकर बाक्सों को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. अंतिम चरण के कार्य को पूरा करने के लिए 19 नवंबर से 20 नवंबर तक यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 19 और 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 68736/68735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 और 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 02410/02409 रायगढ़-संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 08760/08761 रायपुर-रायगढ़-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां -

  • 19 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. इसी दिन गाड़ी संख्या 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा पैसेंजर झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 18 नवंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी़ संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और दिनांक 20 नवंबर को रायुपर से निजामुद्दीन के लिए गाड़ी संख्या 12409 बनकर रवाना होगी.
  • 19 नवंबर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और दिनांक 20 नवंबर को रायुपर से गोंदिया के लिये गाड़ी संख्या 12069 बनकर रवाना होगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ, रायपुर-रायगढ के बीच रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 12409 रायगढ-निजामुद्दीन रायगढ-रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ, रायपुर-रायगढ के बीच रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया, 20 नवंबर को रायगढ-रायपुर के बीच रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी और गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां -

  • 18 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को हबीबगंज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल 3 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित और आवागमन सुविधा के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. वहीं इस फाटक पर चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक लेकर बाक्सों को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. अंतिम चरण के कार्य को पूरा करने के लिए 19 नवंबर से 20 नवंबर तक यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 19 और 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 68736/68735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 19 और 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 02410/02409 रायगढ़-संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 08760/08761 रायपुर-रायगढ़-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां -

  • 19 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. इसी दिन गाड़ी संख्या 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा पैसेंजर झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 18 नवंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी़ संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और दिनांक 20 नवंबर को रायुपर से निजामुद्दीन के लिए गाड़ी संख्या 12409 बनकर रवाना होगी.
  • 19 नवंबर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और दिनांक 20 नवंबर को रायुपर से गोंदिया के लिये गाड़ी संख्या 12069 बनकर रवाना होगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ, रायपुर-रायगढ के बीच रद्द रहेगी.
  • 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 12409 रायगढ-निजामुद्दीन रायगढ-रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ, रायपुर-रायगढ के बीच रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया, 20 नवंबर को रायगढ-रायपुर के बीच रहेगी.
  • 19 नवंबर को गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी और गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां -

  • 18 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को हबीबगंज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल 3 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 18 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी.
Intro:cg_rpr_04_underbridge_niraman_karya_traine_prabhavit_av_CG10001



नोट स्क्रिप्ट रिपोर्टर एप से भेज रहा हूँ


Body:cg_rpr_04_underbridge_niraman_karya_traine_prabhavit_av_CG10001


Conclusion:cg_rpr_04_underbridge_niraman_karya_traine_prabhavit_av_CG10001
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.