रायपुर: पुलिस ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा instagram influencer babu khemani है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला
क्यों हुई गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस हाइटेक हो गई है. सभी तरह की सोशल साइट्स पर पुलिस नजर बनाई हुई है. babu khemani arrested in raipur पुलिस ने रायपुर के एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बाबू खेमानी उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है. बाबू पर आरोप है कि सोशल मीडिया में तेज वाहन चलाने के वीडियो को अपलोड किया है.instagram influencer babu khemani जिसमें वह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अली गाली गलौज भी कर रहा था. उनकी इस लापरवाही से स्वंय के अलावा अन्य लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है. raipur news update साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में ऑनलाइन बैटिंग एप गजानंद बुक में जुआ खेलने समंधी प्रचार-प्रसार भी कर रहा था. साइबर पुलिस को इसकी शिकायत भी मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबू को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: भोजन पॉलिटिक्स में जुटे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दल, जानिए क्या है इसके मायने
क्या कहती है पुलिस: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि "बाबू खेमानी उर्फ गुलशन नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते और गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था. babu khemani arrested in raipur इसके साथ ही आनलाइन सट्टे को भी प्रमोट किया था. instagram influencer babu khemani जिस पर पुलिस ने आरोपी को तेलीबांधा से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ अधिक तेज वाहन और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3,000 रूपये की चालानी कारवाई की गई. raipur news update साथ ही जुआ एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं."
यह कार्रवाई उन लोगों के लिए सबक है जो लोग सोशल मीडिया पर अनाप शनाप वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को अब बख्शने के मूड में नहीं है