ETV Bharat / state

रायपुर कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, 14 दुकानों को थमाया नोटिस - cracker shop

कलेक्टर ने रायपुर के पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया.

पटाखे की दुकानों की जांच
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:42 AM IST

रायपुर : कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीम ने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिन दुकानों में शासन की ओर से जारी मानकों पर फटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं किया गया था, उनके ऊपर कार्रवाई की गई. उन्हें नोटिस दिया गया. इसका जवाब 3 दिनों के भीतर नहीं देने पर संबंधित दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

पटाखे की दुकानों की जांच
पटाखे की दुकानों की जांच

बता दें कि शासन की ओर से जारी नियमों के मुताबिक लाइसेंस में दिए नियमों का पालन और सुरक्षा के उपाय मानक के अनुसार नहीं किए जान पर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं शासन की ओर से जारी मानकों में पटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं करने, बिजली का तार अंडर ग्राउंड नहीं करने, पानी, रेत और अग्निशमन यंत्र का प्रबंध नहीं करने पर कई दुकानों के ऊपर कार्रवाई की गई.

इन दुकानों पर कार्रवाई

शहर के घनी आबादी में स्थित स्थाई पटाखा दुकानों की जांच कर उन्हें नोटिस दिया गया. जांच टीम में एसडीएम प्रणव सिंग, पुलिस अधीक्षक (शहर) डीसी पटेल, तहसीलदार अमित बेक, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

रायपुर : कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीम ने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिन दुकानों में शासन की ओर से जारी मानकों पर फटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं किया गया था, उनके ऊपर कार्रवाई की गई. उन्हें नोटिस दिया गया. इसका जवाब 3 दिनों के भीतर नहीं देने पर संबंधित दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

पटाखे की दुकानों की जांच
पटाखे की दुकानों की जांच

बता दें कि शासन की ओर से जारी नियमों के मुताबिक लाइसेंस में दिए नियमों का पालन और सुरक्षा के उपाय मानक के अनुसार नहीं किए जान पर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं शासन की ओर से जारी मानकों में पटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं करने, बिजली का तार अंडर ग्राउंड नहीं करने, पानी, रेत और अग्निशमन यंत्र का प्रबंध नहीं करने पर कई दुकानों के ऊपर कार्रवाई की गई.

इन दुकानों पर कार्रवाई

शहर के घनी आबादी में स्थित स्थाई पटाखा दुकानों की जांच कर उन्हें नोटिस दिया गया. जांच टीम में एसडीएम प्रणव सिंग, पुलिस अधीक्षक (शहर) डीसी पटेल, तहसीलदार अमित बेक, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Intro:
शासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति का फटाका दुकान संचालक अक्षरशः पालन करे
14 फटाका दुकानों को मिला नोटिस


कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीम ने आज विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया ।शासन द्वारा जारी किए गए लाइसेंस में दिए नियमो का पालन और सुरक्षा के उपाय के तय मानक के अनुसार नहीं किए जान पर इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।शासन द्वारा जारी मानकों में फटाको का भंडारण उचित तरीके से नहीं करने ,बिजली का तार अंडरग्राउंड नहीं करने तथा पानी रेत एवं अग्निशमन यंत्र का प्रबंध सही नहीं पाए जाने पर इन दुकानों के ऊपर कार्यवाही की गई है ।Body:इसी तरह अमानक फटाका का विक्रय करने,नकली उत्पाद का विक्रय, निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखा का भंडारण करने,पटाखा बिक्री की बिलिंग नहीं किए जाने और स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं करने पर इन दुकानों के ऊपर कार्यवाही की गई है ।

सुरक्षा के तय मानकों की अवहेलना करने,पटाखा दुकानों के संचालको को पास वैध अनु ज्ञप्ति का भी नहीं होना पाया गया है ।अनुज्ञप्ति की शर्तों की अवहेलना करने वाले संचालकों के विरुद्ध नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब तलब किया गया है जवाब तय समय सीमा में प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों के ऊपर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी

इन दुकानों पर हुई कार्यवाही

रायपुर शहर में घनी आबादी में स्थित स्थाई पटाखा दुकानों की जांच आज की गई ।जिन दुकानों की जांच की गई उनमें मुकेश राठौर गोल बाजार, के एच नाज, गोल बाजार,मेसर्स निसार मोहम्मद गोल बाजार , साहू ट्रेडर्स मनीष साहू गोल बाजार , अजय देशमुख जनरल स्टोर गोल बाजार, अब्दुल वाहिद ,रजिया बेगम एंड संस् ,मोहम्मद नसीम मनिहार, तनवीर अहमद एण्ड संस् तौफ़ीक अहमद ,राजाराम अग्रवाल फूल चौक नयापारा ,राजेश अग्रवाल फूल चौक, प्रदीप गजभे फूल चौक ,स्माइल ब्रदर जवाहर नगर और नंदकिशोर शर्मा राठौर चौक तेलघानी नाका का नाम शामिल है ।इन दुकानों के संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार फटाका का भंडारण एवं विक्रय हेतु सुरक्षा के मानदंड लागू नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है। आज के जांच टीम मे एस डी एम प्रणव सिंग,पुलिस अधीक्षक (शहर) डी सी पटेल,तहसीलदार अमित बेक,नायब तहसीलदार ,सहित संबंधित अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.