रायपुर: चेन्नई और बिलासपुर के बीच एक ओर से 1 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है. रेलवे ने चेन्नई और बिलासपुर के बीच यात्रियों की भीड़ और प्रतीक्षा सूची को कम करने और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
स्पेशल ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर के लिए 5 जनवरी को 06042 नंबर के साथ चलकर 6 जनवरी को बिलसापुर पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन चन्नई से 21:10 बजे रवाना होकर गुंटूर 23:30 बजे, नेल्लूर 00:04 बजे, विजयवाड़ा 01:14 बजे पहुंचकर, 01:36 बजे रवाना होकर वारंगल 06:59 बजे, बल्लारशाह 11:20 बजे, नागभीड 13:26 बजे, वदसा 13:51 बजे, अर्जुनी 14:13 बजे, गोंदिया 15:49 बजे पहुंचकर 15:59 बजे रवाना, राजनांदगांव 17:20 बजे पहुंचकर 17:22 बजे रवाना होगी. दुर्ग 18:05/18:10 बजे, रायपुर 19:20/19:30 बजे और बिलासपुर 21:20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 स्लीपर, 7 एसी और 1 पेंट्रीकार सहित कुल 21 कोच के साथ चलेगी.
4 फेरों के लिए साप्ताहिक ट्रेन
रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद-बरौनी के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.
यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार 05, 12, 19 और 26 जनवरी को 07009 नबंर के साथ और बरौनी से प्रत्येक बुधवार 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी को 07010 नबंर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी.