रायपुर : इंदौर से रायपुर आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने नशीले मॉर्फिन पाउडर के साथ नशे के 2 सौदागरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सौदागरों के कब्जे से पुलिस ने 3 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के नाम दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर है. जिन्हें एनसीबी की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम इंदौर से ही इन आरोपियों को ट्रैक कर रही थी. एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को देवेंद्र नगर पुलिस को सौंप दिया है. अब आगे की कार्यवाई देवेंद्र नगर पुलिस कर रही है.Indore NCB team arrested smugglers
कौन हैं आरोपी : देवेंद्र नगर थाना (Devendra Nagar Police Station) के प्रशिक्षु डीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि "दीप्ति रानी भारद्वाज पाली बिलासपुर की रहने वाली है.वहीं दूसरा आरोपी संदीप चंद्राकर महासमुंद का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक पार्सल में 3 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया गया है. पार्सल में टी-शर्ट होने का झांसा देकर गोवा भेजने के लिए बुक किया गया था. इसी दौरान कुरियर कंपनी को शक हुआ. कंपनी के स्टाफ ने एनसीबी को मेल करके इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद इंदौर की एनसीबी की टीम ने आरोपियों को वहीं से ट्रैक करना शुरू किया . NCB की टीम ट्रैक करती हुई रायपुर एयरपोर्ट पहुंची और दोनों को गोवा जाते हुए गिरफ्तार कर लिया."
ये भी पढ़ें- जानिए छत्तीसगढ़ के पहले एनकाउंटर की कहानी
छत्तीसगढ़ में फैला नशे का कारोबार : पूरे प्रदेश में लगातार नशा और नशाखोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिससे प्रदेश को नशा मुक्त किया जा सके. आज युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. बावजूद इसके नशा का कारोबार कम होने की वजह बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है.