रायपुर: शदाणी दरबार में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने सिंधी भाषा के विकास और संस्कृति के प्रचार पर किए जा रहे कामों को लेकर बैठक की. रायपुर सांसद सुनील सोनी भी इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी और रायपुर सांसद सुनील सोनी का सम्मान भी किया.
यह भी पढ़ें: जेसीसीजे की बड़ी कार्रवाई: धर्मजीत सिंह जोगी कांग्रेस से निष्कासित
रायपुर से नई ऊर्जा मिलती है: रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी में सिंधी भाषा पर डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है. सिंधी भाषा को लेकर पढ़ाई इससे जुड़े कार्यक्रम , शैक्षणिक सत्र पर खर्च के लिए इंदौर के सांसद ने केंद्रीय स्तर पर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को एक करोड़ रुपए की राशि जारी करने की बात कही.
इंदौर सांसद शंकर लालवानी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा " मुझे रायपुर आ कर हमेशा अच्छा लगता है. मुझे रायपुर में सम्मानित किया गया, इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. शदाणी दरबार आकर मुझे हमेशा ऊर्जा मिली है.''