रायपुर: साल 2023 का अंत छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहने वाला है. 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. रायपुर T20 मैच की टिकटों की बुकिंग के लिए काफी मारामारी देखने को मिल रही है. यहां 2000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक की टिकटें बिक रही है.
चौथे टी20 मैच की 50 फीसदी टिकटें बिकीं: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया, "1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले T20 सीरीज का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जाएगा. जिसमें स्टूडेंट अपना आईडी कार्ड दिखाकर 1000 रुपये में यह टिकट खरीद सकते हैं. स्टैंड 1, स्टैंड 2 और स्टैंड 3 की टिकट 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की है. इसके साथ ही सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 10000, 15000, 25000 और 125000 रुपये तक की है. एक अनुमान के मुताबिक, अब तक लगभग 20,000 क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक कर चुके हैं. रायपुर के इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 45000 की है."
ऐसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग: प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी पेटीएम के माध्यम ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. अब तक एक अनुमान के मुताबिक क्रिकेट मैच के लगभग 20 हज़ार टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है. स्टूडेंट अपना आईडी दिखाकर T20 मैच की टिकट 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसके लिए पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग 24 नवंबर से 30 नवंबर तक की जा सकेगी. टिकट की शुरुआती कीमत 2000 रुपये से 25000 रुपए तक होगी. टिकट बुक होने के बाद इसका प्रिंट आउट या हार्ड कॉपी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इनडोर स्टेडियम में 28 से 30 नवंबर तक मिलेगा.